**************************
अंबेडकरनगर । प्रयागराज सेक्टर 5 में भगवान् श्री परशुराम अखाड़ा आश्रम पण्डाल में परशुरामाआचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन शरण जी महाराज के स्वागत संरक्षण में सर्वदलीय गौ रक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजर्षी डॉ.जयपाल नयाल सनातनी हैदराबादी के प्रमुख संयोजन, साहित्यिक शाखा के राष्ट्रीय संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के संयोजन/ संचालन , कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु के सह संचालन में वैश्विक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विजयेन्द्र विजयानन्द के अध्यक्षता में मंच के प्रदेश संयोजक श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, डॉ. सुबाष चंद्र प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय निर्भय, सूर्य कुमार सिंह,धर्मदेव यादव, गिरीश पाण्डेय, जयशंकर सिंह, सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, चिंतित बनारसी, पवन कुमार सिंह एडवोकेट के स्वागत संयोजन में सर्वदलीय गौ भक्त महाकुंभ में सन्त एवं गौ भक्त कवि सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथि प्रयागराज लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी योगेश शुक्ल एवं मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजर्षी जयपाल नयाल सनातनी हैदराबादी ने सर्वदलीय गौ भक्त स्मृति सम्मान भेंट कर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 108 लोगों को मंचीय एवं आनलाईन प्रदान किया।
उक्त आयोजन में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज-काशी ने कहा कि स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए जन्म दायिनी मां,जल और पौष्टिक दुग्ध देने वाली स्वदेशी गौ माता एवं उनके वंशजों के लिए हम सबको हर संभव प्रयास करते रहने की आवश्यकता है।
उक्त आयोजन में प्रमुख रूप से सर्वश्री बाबा श्री रामदास, रामेन्द्र पाण्डेय,डॉ. विरेन्द्र तिवारी, हरिमोहन पाण्डेय,शिव इलाहाबादी, हरिमोहन पाण्डेय, विनय पाण्डेय बहुमुखी, अमित कुमार शर्मा, डॉ.पारसनाथ श्रीवास्तव, डॉ.मधु पाठक मांझी,सीमा त्रिपाठी, शिवम् पाण्डेय, सतीश दूबे, कृपाचार्य कृपाशंकर, निखिलेश मालवीय,दुगई नरेश,योगी ओमप्रकाश, राकेश मालवीय, स्वामी ऊंजनेशानन्द सरस्वती, स्वामी बृजभूषणानन्द जी महाराज, कृपाचार्य, अशोक मालवीय, शम्भू नाथ त्रिपाठी अंशुल, कृष्णानंद दूबे गोपाल, यशवन्त यादव, शिवेश्वरदत्त पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय निर्भय, कमलेश तिवारी पत्रकार, आशीष मोदनवाल,झरना मुखर्जी, सुमति श्रीवास्तव सहित अनेकों लोगों ने काव्य पाठ एवं स्मृति सम्मान प्राप्त किया।
स्वागत संबोधन कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, डॉ.सुबाष चंद्र विनय पाण्डेय बहुमुखी, ओमप्रकाश पाण्डेय निर्भय, अमित कुमार शर्मा धन्यवाद आभार राजर्षी जयपाल नयाल सनातनी हैदराबादी, गिरीश पाण्डेय, हरिमोहन पाण्डेय एवं जयशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से किया।