इस्लामपुर पश्चिम बंगाल शाखा द्वारा स्वैच्छिक विषय पर आयोजित राष्ट्रीय ऑनलाइन काव्यगोष्ठी संपन्न ।

 *भारत माता की जय तेरा वैभव अमर रहे माॅं* 

*****************************

*भारत माता अभिनन्दन संगठन (रजि०)*

****************************

माॅं शारदे को नमन। दिनांक 06/01/20234 को भारत माता अभिनन्दन संगठन 

माॅं शारदे की वंदना द्वारा काव्यगोष्ठी का शुभारंभ आ० निधि बोथरा जैन जी

द्वारा किया गया। ( अध्यक्षा/‌आयोजिका ) निधि बोथरा जैन जी ने   

माॅं शारदे के चरणों में नमन निवेदित

 करते हुए मंचासीन सभी पदाधिकारि एवं काव्यमनीषियों का स्वागत किया।

 ( राष्ट्रीय अध्यक्ष/ संस्थापक ) आ० पुरुषोत्तम दास मित्तल जी ने सभी

 पदाधिकारी एवं काव्यमनीषियों का

 स्वागत अभिनन्दन किया किया। 

 मुख्य अतिथि आ० डॉ शशिकला

 अवस्थी जी ( इन्दौर/ मध्यप्रदेश ), 

मंच पर उपस्थित सभी काव्यमनीषियो

का अभिनन्दन करते हुए संगठन के 

प्रति एवं निधि जी के आशीर्वचन प्रदान

करते हुए अपनी अप्रतिम रचना द्वारा 

मंच को सुशोभित किया। 

कार्यक्रम अध्यक्ष आ० सतीश शिकारी जी

( रतलाम / मध्यप्रदेश ) ने मंच पर

उपस्थित सभी काव्यमनीषियो को

अभिनन्दन करते हुए संगठन के प्रति

मंगलकामना प्रेषित की एवं अपनी

रचना द्वारा मंच को सुशोभित किया।

स्वैच्छिक विषय पर आयोजित राष्ट्रीय 

काव्यगोष्ठी में साहित्यकारों ने

भिन्न-भिन्न विषय पर अपनी अप्रतिम

 रचना द्वारा मंच को सुसज्जित किया। 

भारत माता अभिनन्दन संगठन रजि०,

इस्लामपुर पश्चिम बंगाल शाखा के इस भव्य काव्यगोष्ठी के समाचार प्रदाता 

आ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु जी को

संगठन अनन्त शुभकामनाऍं प्रदान

करते हुए उनके मंगल भविष्य की

मनोकामना करता है।

 कार्यक्रम अधयक्ष एवं मुख्य अतिथि द्वारा 

इस भव्य काव्यगोष्ठी का समापन

सम्पन्न हुआअगली काव्यगोष्ठी तक।

 अध्यक्षा / आयोजिका निधि बोथरा जैन जी ने मंचासीन सभी पदाधिकारी

एवं काव्यमनीषियों के बहुमूल्य अवदान

के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया ।  


🙏🏻🙏🏻 सधन्यवाद_ *निधि बोथरा जैन*

*इस्लामपुर पश्चिम बंगाल शाखा अध्यक्षा* 

*भारत माता अभिनन्दन संगठन ( रजि० )*

*समाचार प्रदाता तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु*

*अम्बेडकर नगर*

Popular posts
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image