बस्ती। बुधवार को राजा ऐश्वर्य राज सिंह और राजमाता आशिमा सिंह द्वारा राजभवन में बैठक कर आगामी 14 जनवरी से पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की स्मृति में आयोजित होने वाले सप्ताह भर के कार्यक्रमों की रूप रेखा पर विचार किया गया।
तैयारी बैठक में राजमाता आशिमा सिंह ने बताया कि 14 जनवरी को राजभवन परिसर स्थित मंदिर में रूद्राभिषेक, 15 को गऊ पूजन, खिचड़ी, 16 को विद्यार्थियों के लिये चित्र बनाओ और श्रीराम चरित मानस पर आधारित प्रश्नोत्तरी, 21 जनवरी को श्रीराम चरित मानस अखण्ड पाठ, 22 जनवरी को हवन, भण्डारा के साथ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से पंकज कुमार सोनी, अतुल सोनी, विनय कुमार, श्री ओम मिश्रा, राजेश कुमार सिंह, राय अंकुरम श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, अमर सोनी, गरुड़ ध्वज पांडे, राजेश कुमार मिश्रा, अमित कुमार पांडे, मयंक श्रीवास्तव, गीतांजलि, ममता सिंह, नीलम श्रीवास्तव, प्रतिभा सिंह, संध्या दिक्षित, मुन्नी सिंह, सरिता शुक्ला, चंद्रभूषण सिंह, राधेश्याम चौधरी, लक्ष्मी अरोड़ा, अर्चना श्रीवास्तव, सरिता श्रीवास्तव, वशिष्ठ गोयल, छोटेलाल, डॉ संगीता यादव, चंदा मातन हेलिया, आदि उपस्थित रहे।