नीलम सिंह राना ने नगर पंचायत नगर बाजार के विकास के लिए मुख्यमंत्री से की मुलाकात

 


नगर/बस्ती नगर पंचायत नगर के विकास हेतु अध्यक्ष नीलम सिंह राना और पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाक़ात किया। लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर मिलकर नेता द्वय ने नव सृजित नगर पंचायत के पिछड़ेपन से उन्हें अवगत कराया।

लखनऊ से लौटने के बाद नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री जी ने नगर के विकास हेतु सरकार से सहयोग का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनता ने अवसर दिया है तो सेवा और विकास का उदाहरण पेश कर अच्छा कार्य करें।

श्रीमती राना ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि नगर शहीद राजा उदय प्रताप नारायण सिंह और स्वाधीनता सेनानी सरयू भगत निषाद की कर्म भूमि है जिसको विकसित और सुंदर बनाने के लिए हम कटिबद्ध हैं। भेदभाव रहित विकास और समाज के अन्तिम व्यक्ति को लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता है तथा नगर को आदर्श नगर पंचायत बनाना लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए के शर्मा और प्रमुख सचिव नगर विकास से भी मिलकर नगर पंचायत के विकास पर चर्चा की जाएगी।(द्वारा शकील खान)