लखनऊ, कक्षा 4की छात्रा जैनब ख़ान ने तीन माह में कुरान पाक मुकम्मल किया, मिली बहुत बधाईयां और शुभकामनाएं, प्रसिद्ध गायिका शहनाज ख़ान की बेटी है जैनब

 

लखनऊ: जैनब ख़ान यह नाम है कक्षा 4 की होनहार छात्रा की,जिसने शिक्षा के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक उपलब्धिया बेहद कम उम्र में हासिल की हैं वहीं उन्होंने सिर्फ 3 माह के अंदर कुरान पाक मुकम्मल कर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है ।

जैनब ने न सिर्फ 3 माह के अंदर कुरान पाक मुकम्मल किया बल्कि उन्होंने 5 माह के अंदर 7 मर्तबा कुरान पाक की तिलावत कर कंप्लीट किया। जो एक  बड़ा अचीवमेंट है ,जिसके लिए उन्हें सभी जगह से मुबारकबाद मिल रही है ।जेनब प्ले ग्रुप में रेड हिल  स्कूल में पढ़ती थी, जबकि कक्षा 1 से वह सहारा ग्लोबल एकेडमी में पढ  रही है।

जैनब खान मशहूर आर्टिस्ट स्वर मलिका और  विभिन्न अवार्ड से सम्मानित डॉक्टर शहनाज खान की बेटी है। बताया गया है कि जैनब ने अपने स्कूल को हमेशा टॉप किया है । रेड हिल स्कूल से सहारा ग्लोबल तक जिस भी गेम में पार्टिसिपेट करती थी हमेशा अव्वल आई हैं जेनब,वह  एक अच्छी पेंटर है पेंटिंग बनाती है और पढ़ने में महारत हासिल है। जेनब अपने स्कूल के सभी प्रकार के म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजा लेती हैं। सिंगिंग, म्यूजिक, आर्ट का उन्हें बेहद शौक है ,जो उन्हें विरासत में मिली है, क्योंकि यदि उनकी वाल्दा की बात करें तो शहनाज खान वह नाम है जिने ना सिर्फ गायन की तीन विधाओं (गजल, गीत, और भजन )में हमेशा ऊंचे मुकाम पर कायम रही हैं। आईसीआर से पास डॉक्टर शहनाज नेशनल लेवल की सिंगर है, एक बड़ी आर्टिस्ट होने के साथ-साथ उन्होंने अपनी गृहस्थी को संभाला और अपनी बच्ची को भी उस मुकाम पर पहुंचा रही हैं जिसकी बेहद जरूरत है। डॉक्टर शहनाज खान ने एक से बढ़कर एक उपलब्धियों को हासिल किया है ,उच्च शिक्षा तथा डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने के साथ-साथ उन्होंने अपनी सिंगिंग और कला से एक से बढ़कर एक सम्मान हासिल किए हैं ।सबसे कम उम्र की राष्ट्रीय कलाकार के रूप में जानी जाती है डॉक्टर शहनाज, और अब उनकी बेटी जैनब खान ने ना सिर्फ अपने स्कूल और लखनऊ में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपने और अपने शहर का नाम रोशन किया है बल्कि दीन हासिल कर मुस्लिम धर्म के लिए सबसे जरूरी शिक्षा  कुराने पाक सिर्फ 3 माह में मुकम्मल कर और 5 महीने के अंदर 7 बार पढ़ने का जो सरफ फासिल किया है और अभी  बुलंदियों पर पहुंचने का सिलसिला जारी है उसके लिए वह यकीनन मुबारकबाद की पात्र हैं । प्रेस वर्ल्ड इन्फॉर्मेशन न्यूज ग्रुप जैनब ख़ान को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।