बस्ती,जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य सचिव कुलविंदर सिंह मजहबी , राज्यपाल द्वारा सम्मानित हुए,डीएम को सोपा सम्मानपत्र

बस्ती 09 मई 2022 सू0वि0, महामहिम राज्यपाल से लखनऊ में सम्मानित, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य सचिव कुलविंदर सिंह मजहबी ने सम्मान पत्र रेडक्रास की अध्यक्ष श्रीमती सौम्या अग्रवाल को कलेक्टेªट स्थित उनके कार्यालय में मिलकर उन्हें सौंपा। जिलाधिकारी ने रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा जिले में किए गए उल्लेखनीय कार्यो की चर्चा किया तथा उन्होंने गरीबों, असहाय, मजलूम एवं वंचित लोगों की सेवा में सोसाइटी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होने रेडक्रास सोसाइटी के 1000 सदस्य बनाने का भी निर्देश दिया है। 

     सोसाइटी द्वारा पिछले 2 वर्षों में कोविड-19 के दौर में प्रवासी यात्रियों की सेवा के साथ-साथ जानवरों की भी देखभाल की गई है। नियमित रूप से ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करके मरीजों की सहायता की गई है। सरदार कुलविंदर सिंह मजहबी ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि उनके निर्देशन में रेडक्रॉस सोसाइटी सक्रिय रुप से कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर एसडीएम सदर सूरज, सूर्य लाल, राघवेंद्र शुक्ला उपस्थित रहे।

     ------------