मतदाता मतदान करने की ज़िम्मेदारी निभाएं - तारकेश्वर मिश्र

 


*************************

अकबरपुर अंबेडकरनगर - मतदाता जागरूकता रैली के अंतर्गत कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पीरपुर के छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ रैली निकाली गई ! बैनर एवं तख्ती लिए नारों के साथ छात्र-छात्राएं उत्साहित नज़र आए ! सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो ! वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है ! सोच समझकर वोट करें जो दागी हो उसको ना वोट करें ! आदि नारों के साथ रैली द्वारा ग्राम वासियों को मतदान के प्रति प्रेरित किया ! ग्राम पंचायत के नागरिकों को मताधिकार के प्रति जागरूक करते हुए मतदान के महत्व के बारे में बताया गया ! शिक्षक तारकेश्वर मिश्र के नेतृत्व में रैली के साथ - साथ गांव के नागरिकों , छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई ! रैली को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका ममता सिंह , मोनिका श्रीवास्तवा , मीरा पांडेय रेखा यादव , स्नेह सुधा , प्रतिमा मौर्य , श्वेता सिंह , शिक्षामित्र रमिता पाल , राम बुझारत व अनुचर भागीरथी सक्रिय रहे !