त्योहार व दिवस विशेष को साहित्य का विषय वस्तु बनाएं – कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु

 


******************

मकर संक्रांति व थल सेना दिवस के पावन पर्व पर आयोजित अखिल भारतीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन अंबेडकरनगर साहित्य संगम मंच द्वारा कुशलतापूर्वक सायं 6:00 बजे से आरंभ हुआ। युवा कवि प्रदीप माझी के संयोजन एवं चर्चित कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु के संचालन मे होने वाले कार्यक्रम के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र द्विवेदी शैलेश वाराणसी , मुख्य अतिथि विनोद मिश्र दतिया मध्य प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि श्री अनिरुद्ध मिश्र ओज कवि अमेठी उत्तर प्रदेश से रहे। सम्मेलन का शुभारंभ कवि संजय सवेरा द्वारा माँ वाणी वंदना से हुआ। कवि प्रदीप माझी ने पढ़ा – इस धरती को अपनी लाशों से सजाएंगे ! हम तेरे बेटे हैं तेरा कर्ज चुकाएंगे !! अभिषेक त्रिपाठी ने पढ़ा – चमकते सितारों का अंधेरों के यूं आगोश हो जाना।बहुत दर्द देता है तेरा यूं ख़ामोश हो जाना !! संजय सवेरा ने पढ़ा – चमकते सितारों का अंधेरों के यूं आगोश हो जाना !बहुत दर्द देता है तेरा यूं ख़ामोश हो जाना !! वर्षित सोनी ने पढ़ा – एक लड़की से मेरा रिश्ता बस इतना सा है ! मैं जागूं तो उसे नींद नही आती !! नीरज कुमार द्विवेदी ने पढ़ा - प्रथम प्रणाम जो है सेना के जवान को है ! अरुणेश विश्वकर्मा आनंद ने पढा – जान से भी ज्यादा हमको है प्यार वतन ! जिसने हमको छेड़ा उसका हमने किया पतन !!तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु ने पढा – गुणवानों से ही चले जग का कारोबार ! सुंदर चेहरे बहुत से भरे हुए संसार !! अनिरुद्ध मिश्र ने पढा – भावनाओं में बहना नहीं जानता । क्लिष्ट व्यवहार करना नहीं जानता !! डा.पीयूष मिश्र 'पीयूष' ने पढ़ा अपने हर खून के रिश्तों को भुलाकर कोई मुल्क के दुश्मनों से हाथ मिला रखा है !! डॉ ब्रजेन्द्र द्विवेदी शैलेश ने पढ़ा – जन-जन को मिल जाए आदर है , करबद्ध विनय यह सादर खिले पुष्पों उपवन के सारे सुख सौभाग्य भरे हर एक घर !! काव्य पाठ के नियमों के अन्तर्गत काव्य पाठ के इच्छुक अपना नाम जोड़ते गये। इस प्रकार लब्धप्रतिष्ठ कवियों का काव्यपाठ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम अंबेडकरनगर साहित्य संगम के व्हाट्स ग्रुप पर आयोजित किया गया । मशहूर संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु द्वारा बुलाए जाने पर कवियों ने 2 से 3 मिनट की ऑडियो क्लिप भेजी ! अन्त में मुख्य अतिथि के काव्य पाठ के पश्चात अध्यक्ष जी के आशीर्वचन एवं काव्य पाठ के साथ सम्मिलित कवियों को प्रशस्तिपत्र प्रदान करते हुए कार्यक्रम कुशलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।