हर्रैया (बस्ती)। प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर हर्रैया में समाजवादी पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने हर्रैया तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी, मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार में लोकतंत्र की मूल भावना का अपहरण हो गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष और प्रमुखोें के चुनाव में व्यापक मनमानी हुई। कहा कि पेट्रो उत्पादों की बढती मंहगाई से लोग परेशान है। चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का करोड़ो रूपया बाकी है किन्तु सरकार चुप्पी साधे हुये हैं। वक्ताओं ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाता भाजपा के जुल्म का हिसाब लेंगे।
16 सूत्रीय ज्ञापन में काला कृषि कानून वापस लेने, एमएसपी पर कानून बनाने, कानून व्यवस्था में सुधार आदि की मांग शामिल है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप सेनिर्मल सिंह, श्री प्रकाश गुप्ता, रोहितास सिंह नीलू, विपुल सिंह, अमन प्रताप सिंह पंकज सिंह,राहुल सिंह बरगदवा, प्रवीण सिंह,अमित सिंह, गौरव सिंह, शिखर सिंह, अंकुर सिंह, अशोक सिंह, पप्पू सिंह, हेमन्त सिंह, अतुल सिंह, हर्षवर्धन सिंह, अमर सिंह, रोहित सिंह, राजेन्द्र कुमार, राम बाबू पांडेय, समीर खान, हृदय राम यादव, अभिनव श्रीवास्तव, विक्की गौड़ आदि शामिल रहे।