बस्ती।दैनिक जागरण की पहल पर कोविड-19 संक्रमण से असमय मारे गए लोगों के आत्मा की शान्ति के लिये सर्व धर्म प्रार्थना, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन फौव्वारा चौराहे पर किया गया,टीएसआई कामेश्वर कुमार सिंह की अगुवाई में दो मिनट मौन रहकर मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिए लोगों ने प्रार्थना किया जिसमें विभिन्न धर्मों के लोग शामिल हुए,कोरोना महामारी में अपनी जान गवाने वाले लोगो की आत्मा की शांति एवं कोविड मरीजों के अच्छे स्वास्थ्य और उनके इलाज में जुटे कोरोना योद्धाओ के स्वास्थ्य की कामना की गयी।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड से जुड़े लोग असमय काल के गाल में समा गए लोगों के लिये मर्माहत हैं।
सर्व धर्म प्रार्थना सभा में कामेश्वर कुमार सिंह टीएसआई,कुलदीप सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट,अजित कुमार श्रीवास्तव,बबलू यादव,धर्मेंद्र यादव,लालमणि,अभिषेक कुमार आदि शामिल रहे।