समझ लेना उसी दिन दुनियादारी अच्छी है -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु

 


उम्र तेरी यूं ही गुज़र जाएगी दुनियादारी सीखते - सीखते !

ज़रूरत है तुम्हें ज़िंदगी का असल मक़सद जानने की !!

*************************

दुनियादारी निभाते तेरी उम्र गुज़र जाएगी !

कभी ज़िंदगी के सपने सजा कर देखो तुम !!

*************************

दुनियादारी का खेल आसान नहीं है प्यारे !

एक उम्र गुज़र जाती है लोगों की सीखने में !!

*************************

दुनियादारी से भागकर जीना आसान नहीं !

ज़िंदगी जीनी है तो दुनियादारी सीखो तुम !!

*************************

दुनियादारी सीख गए हो तुम प्यारे !

अब अपना घर परिवार सजा लो तुम !!

*************************

दुनियादारी की कक्षाएं स्कूल में नहीं लगती !

घर परिवार व समाज ही पाठशाला है इसकी !!

*************************

खेत और मकान के बंटवारे की बात करने लगे तुम !

अब पक्का यक़ीन है मुझको दुनियादारी सीख गए तुम !!

*************************

मिलने लगे सम्मान जिस दिन से दुनिया में !

समझ लेना उसी दिन दुनियादारी अच्छी है !!

******************तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !

Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
काव्य विभूति सम्मान से अलंकृत हुए —कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image