बस्ती। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय महानगर लखनऊ के देखरेख में वर्चुअल कैम्प फायर की श्रृंखला में गोरखपुर मंडल के वर्चुअल कैम्प फायर को सम्बोधित करते हुए प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त,नोडल अधिकारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है। संचालन कर रहे सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर गोरखपुर मण्डल गोरखपुर नौसाद अली सिद्दीकी ने मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्रीवास्तव का स्वागत करते हुए गोरखपुर मंडल के चारों जनपद-गोरखपुर,कुशीनगर,महाराजगंज और देवरिया जनपद के कब, बुलबुल,स्काउट,गाइड, रोवर ,रेंजर तथा यूनिट लीडर के माध्यम से स्वस्थ मनोरंजन का अवसर दिया।
इस अवसर पर सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट आगरा मंडल राकेश कुमार सैनी,आमंत्रित अतिथि के रूप में नजीर मुकबिल लीडर ट्रेनर सीतापुर द्वारा मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की गयी,सत्यमबदा लीडर ट्रेनर मिर्ज़ापुर द्वारा नारी का सौंदर्य प्रस्तुत की गयी। जिला मुख्यायुक्त कुशीनगर अश्विनी कुमार पांडेय ने अपने विचार रखे, जिला संगठन कमिश्नर कुशीनगर सतीशचंद श्रीवास्तव,जिला कमिश्नर गाइड जनपद देवरिया डॉ. भावना सिन्हा, डॉ.अभिनव सिंह, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, प्रशिक्षक ऋतुराज कुशवाहा, सहायक लीडर ट्रेनर मुन्ना ठाकुर,नागालैंड के सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट अभय कुमार,जनपद गोरखपुर से लीडर ट्रेनर किरण देवी, सूरजचंद,प्रतिमा शुक्ला, बस्ती से जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह,गोण्डा के जिला संगठन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार गुप्ता, बेसिक गाइड कैप्टन गुनगुन गुप्ता,प्रतिभा सिंह आदि ने अपनी प्रस्तुति दी।
डॉ. अभिनव सिंह,सत्या नन्द शर्मा,सूरज सिंह, प्रतिभा सिंह, किरन देवी,ओम प्रकाश उपाध्याय,शिखा सिंह,बलराम मु.रईस,मुन्ना ठाकुर,बलराम चौहान,शिवम पटेल,शालू गुप्ता,सविता मिश्रा,योगिता गौतम,रेनू,जितेन्द्र यादव आदि की सहभागिता रही।