होली एवं शबे-बारात एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन पर जिला शांति समिति की बैठक जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न

 बस्ती 18 मार्च 2021 सू०वि०, आगामी होली एवं शबे-बारात एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर जिला शांति समिति की बैठक जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में संपन्न हुई। इस अवसर पर उन्होंने बस्ती की शांतिप्रिय एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण की परंपरा का निर्वहन करने तथा त्योहारों को आपसी तालमेल से भाई-चारे के साथ मनाने का लोगों से अपील किया। उन्होंने कहा कि त्योहारों के बाद पंचायत के चुनाव संपन्न होंगे जिसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए भी उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील किया है।

  उन्होंने कहा कि होली के पर्व पर लोगों को आवश्यक सुविधाएं यथा बिजली, पानी, साफ-सफाई एवं अन्य सुविधाएं विभिन्न विभागों द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील किया कि किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, छोटी से छोटी सूचना भी प्रशासन को अवगत कराएं ताकि उस पर समय से कार्यवाही करके शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए। उन्होंने गणमान्य नागरिकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों पर विशेष रूप से युवा वर्ग पर नियंत्रण रखें ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न होने पाए। होली के दौरान आपसी सहमति से ही एक दूसरे पर रंग लगाएं। बच्चों, बुजुर्ग एवं बीमार लोगों को रंग लगाने से परहेज करें।

  उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस के केसेस बढ़ रहे हैं। इससे बचाव के लिए प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। नियमित मास्क लगाना, स्वच्छता पर ध्यान देना, दो गज की दूरी बनाए रखना, तथा नियमित सैनिटाइजर का प्रयोग करना जारी रखना होगा तभी हम कोरोना वायरस से बच सकेंगे। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों , मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल में प्रतिदिन कोविड-19 का टीकाकरण कराया जा रहा है। सभी लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर अपना टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। मुंबई, दिल्ली एवं अन्य राज्यों से होली के दौरान आए हुए लोगों का कोविड-19 की जांच टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि अन्य लोगों की बचाव हो सके।

उन्होंने बैठक में उपस्थित नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को नियमित साफ-सफाई एवं जलापूर्ति के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि 1:00 बजे तक होली खेली जाएगी इसलिए जलापूर्ति नियमित बनाए रखी जा्य । उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को नियमित विद्युत आपूर्ति के लिए निर्देशित किया है।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द से मनाए जाने के लिए जनपद के गणमान्य नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें तथा इसकी सूचना नजदीकी थाने या तहसील पर दे। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे जो हर गतिविधियों पर निगाह रखेंगे। नागरिकों से इसमें सहयोग की अपील की है।

       बैठक में अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंदकिशोर कलाल, उप जिलाधिकारी आसाराम वर्मा, आनंद श्रीनेत, नीरज प्रसाद पटेल, डॉ पंकज कुमार सोनी पत्रकार, सरदार जगवर  सिंह,पुलिस उपाधीक्षक गण, सभी थानाध्यक्ष तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Popular posts
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image