बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो

 

बस्ती 05 मार्च 2021 सू०वि०, श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने जिलाधिकारी के पद का कार्यभार आज अपरान्ह ट्रेजरी पहुॅचकर ग्रहण किया। इसके पूर्व वे विद्युत वितरण खण्ड कानपुर में प्रबन्ध निदेशक के पद पर तैनात रही। वे वर्ष 2008 में पहले प्रयास में आई0ए0एस0 में 24वाॅ रैंक प्राप्त कर उप जिलाधिकारी कानपुर में तैनात रही तथा जनपद महराजगंज में सीडीओ एवं जिलाधिकारी तथा जिलाधिकारी उन्नाव के पद पर भी तैनात रही है।

https://www.facebook.com/manishmishrabst/videos/449521759587001/

 इस अवसर पर सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, एडीएम अभय कुमार मिश्र, सीआरओ नीता यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्द किशोर कलाल, मुख्य कोषाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी, एसडीएम आशाराम वर्मा,आनन्द श्रीनेत, नीरज प्रसाद पटेल, अपर एसडीएम सुखबीर सिंह, तहसीदार हर्रैया चंद्रभूषण प्रताप, अधिशासी अभियंता सिंचाई राकेश कुमार गौतम, उप निदेशक कृषि डाॅ0 संजय त्रिपाठी एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।