बस्ती। प्रिण्ट मीडिया का अपना महत्व है लेकिन डिजिटल मीडिया के महत्व को भी स्वीकार करना होगा। यह वक्त की जरूरत है। डिजिटल मीडिया पर जहां लोग नकारात्मक खबरें परोसने का आरोप लगा रहे हैं वहीं तमाम सूवनाओं को बहुत कम समय में लाखों करोड़ों पाठकों तक पहुंचाकर पत्रकारिता के क्षेत्र में इतिहास रच रहा है। यह बातें संभागीय खाद्य नियंत्रक श्रीप्रकाश मिश्र ने कहीं।
वे प्रेस क्लब सभागार में बस्ती मंडल मुख्यालय से प्रकाशित प्रमुख हिन्दी साप्ताहिक अखबार :कबीर बस्ती’ के पुनः प्रकाशन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा किसी भी मीडिया पर सवाल उठाने से पहले अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, कुछ बदलाव आदमी स्वयं करता है और कुछ बदलाव वक्त के कंधे पर बैठकर स्वतः आ जाते हैं। उन्हे स्वीकार करने की आदत डालने होगी। इससे पूर्व प्रेस क्नब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत किया।
जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने कबीर बस्ती की पूरी टीम को शुभकामनायें देते हुये कहा कि कबीर सभी को समान दृष्टि से देखते थे। वे किसी के लिये, अथवा किसी को खुश करने और नाराज करने के लिये दोहे नही लिखते थे। साफ मन से उसकी क्रिया प्रतिक्रिया की परवाह किये बगैर वे टिप्पणियां करते थे। बातें कड़वी रहते हुये भी उनके संदेशों में समाज को बदलने की कूबत थी। उन्होने उम्मीद जताया कि ‘कबीर बस्ती’ का संपादन मडल भी इसका ख्याल रखेगा।
समाजसेवी सुनील कुमार भट्ट, आनंद राजपाल, अशोक श्रीवास्तव आदि ने भी अपने सम्बोधन के माध्यम से मीडिया की जिम्मेदारियों और वर्तमान परिवेश पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने पत्रकारिता के आदर्शों पर फोकस करते हुये कहा पत्रकार हमेशा ऐसे लोगों को न्याय दिलाने का प्रयास करता है जिनकी आवाज भ्रष्ट अफसरों की तानाशाही में दबकर रह जाती है। उन्होने पत्र के प्रकाशन अपनी शुभकामनायें दी। इस अवसर पर राजकुमार पाण्डेय, कुलदीप नरायन जायसवाल, सौरभ कुमार मिश्र, अरविन्द, संदीप गोयल, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, सौरभ वीपी वर्मा, महेन्द्र तिवारी, दिलीप पाण्डेय, बीडी पाण्डेय, प्रेमनाथ गोंड, एसपी श्रीवास्तव, बृजेश शुक्ल, आदित्य दूबे, बृजवासी लाल शुक्ल सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अंत में ‘कबीर बस्ती’ के संम्पादक दिनेश प्रसाद मिश्र एवं स्थानीय सम्पादक विजय प्रकाश मिश्र ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार जताया।