दूसरों में कमियां खोजने के बजाय खुद में सुधार करें-बीएसए

 


बस्ती।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने झंडारोहण किया अपने उद्बोधन में कहा कि दूसरों में कमियां खोजने के बजाय प्रत्येक व्यक्ति खुद को देख ले,अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करे फिर कहीं कोई समस्या नहीं रह जाएगी, सब के सामूहिक प्रयास से ही एक बेहतर कल का सपना साकार हो सकता है,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कबीरदास की इन पंक्तियों के साथ अपनी बात समाप्त किया,

बुरा जो देखन मैं चला बुरा न मिलिया कोय जो दिल ढूंढ आपना मुझसे बुरा न कोय।

 इस अवसर पर लेखाधिकारी अतुल कुमार चौधरी,सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी राम नगीना,डीआई कुसुम तिवारी,जिला समन्वयक अमित कुमार मिश्रा,सुनील तिवारी,एसआरजी आशीष श्रीवास्तव,जिला गाइड कैप्टन सत्या पाण्डेय,जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह, विमल त्रिपाठी,आशा त्रिपाठी ओबेब्दुल्लाह शाह,संतोष गुप्ता,अमित कुमार श्रीवास्तव,संतोष सिंह,ऋतु पाण्डेय, दिनेश तिवारी

जगदीश,श्याम नरायन,कन्हैया आदि मौजूद रहे।