पुरानी पेंसन कर्मचारियों की आक्सीजन है-आशोक सिंह गौरा

 


बस्ती, 09/01/2021को अटेवा दोस्तपुर ब्लाक इकाई की एक बैठाक अयोजित की गयी बैठक का शुभारंभ अटेवा जिलाध्यक्ष अशोक सिंह गौरा जी ने जय युवा-जय अटेवा के नारों से किया तथा सभी पदाधिकारियों के परिचय के साथ जिलाध्यक्ष जी ने अटेवा ब्लाक सदस्यता एंव सभी पदाधिकारियों को सक्रिय सदस्यता को लेकर सम्बोधत किया,सभी कर्मचारियों को पुरानी पेन्सन और नयी पेन्सन में अन्तर को भी बाताया तथा साथ-साथ में अब तक अटेवा के संघर्षो का जिक्र करते हुये अध्यक्ष जी ने परिवारिक पेन्सन लागू होना एक सफलता बताया साथ साथ में अन्य विभागों में अटेवा के पदाधिकारी के गठन की बात कही।वहीं अटेवा कादीपुर ब्लॉक अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन प्राप्त करने के लिये एक जुनून की आवश्यकता होती है और बिना जुनून के पुरानी पेंशन पाना असंभव सा लगता है इसलिए सभी कर्मचारियों से अनुरोध है कि वह जुनूनी बने, अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष दोस्तपुर शिशिर रघुवंशी ने कहा कि जल्द ही दोस्तपुर की टीम का गठन करके हर स्कूल में एक अटेवा स्कूल प्रभारी नियुक्त करके संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे इस मौके पर अटेवा जिला कोषाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र,तहसील कादीपुर सोशल मीडिया प्रभारी चंद्रपाल राजभर(आर्टिस्ट)ओमप्रकाश,कादीपुर कोषाध्यक्ष पीयूष कुमार

,संतोष यादव,मधुकर पटेल, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे