इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन ने गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया, किया झंडारोहण एवं मिस्ठान वितरण

 


बस्ती 26 जनवरी को इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन द्वारा ओम सेंटर, दक्खिन दरवाजा रोड, बस्ती पर गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।

ध्वजारोहण क्लब अध्यक्ष डॉ निधि गुप्ता एवं ओम सेंटर परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री वी. एम. शुक्ला द्वारा किया गया। इसके पश्चात बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां की एवं अस्पताल में उपस्थित सभी मरीजों, अस्पताल कर्मचारियों एवं जनमानस में मिष्ठान आदि का वितरण किया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के अगले चरण के रूप में कुष्ठ आश्रम हथियागढ़ में रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब द्वारा संयुक्त रुप से फल, मिष्ठान एवं प्रसाद आदि का वितरण सभी मरीजों में कराया गया। इसके अतिरिक्त उपलब्ध मरीजों को स्वेटर एवं कंबल वितरित किए गए।


क्लब अध्यक्ष डॉ निधि गुप्ता ने बताया की देश के 72 वे गणतंत्र दिवस समारोह को क्लब ने कुष्ठ आश्रम में मरीजों एवं निकटवर्ती ग्राम वासियों में खुशियों को बांटने के साथ मनाया।

कार्यक्रम में क्लब सचिव तूलिका अग्रवाल, संयुक्त सचिव शालिनी भानरामिका एवं नवागत सदस्य श्रीमती अविनाश कौर शामिल रहीं। रोटी क्लब बस्ती मिड टाउन से मयंक श्रीवास्तव, चित्रांश क्लब से राजेश चित्रगुप्त कुष्ठ आश्रम की ओर से प्रबंधक कौशल कुमार एवं श्री कुलविंदर सिंह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।