ग़ाज़ियाबाद । नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार) के तत्वावधान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती को हर्षोल्लास के साथ सारा ग्राम, रावली कलां, सीकरी खुर्द, सुराना, गिरी मार्केट एवं राम विहार लोनी में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम विहार के सभासद विजयपाल ने नेताजी को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया और अपने सभी सामाजिक दायित्वों का ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से पालन करने का निवेदन किया। तत्पश्चात चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं उनमे प्रथम पांच प्रतिभागियों के चयन किया गया। कार्यक्रम में अनेक देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दी गयी और देशभक्ति गीतों का गायन किया गया। जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओ को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं नेहरू युवा केन्द्र के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम का संचालन लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने किया इस अवसर पर उन्होंने नेताजी के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संयोजन आत्मविश्वास महिला मण्डल की अध्यक्षा मानसी एवं सचिव अंजलि द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती प्रमोशन, महिला मंडल अध्यक्ष योगिता, सुप्रिया, अनीता रुहेला, दिव्या, ज्योति, अर्चना, दामिनी, खुशी प्रीत एवं युवा मंडल अध्यक्ष तालिब और सनोवर खान, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास का सहयोग रहा।