बस्ती।प्राथमिक विद्यालय कोठिली विकास क्षेत्र सल्टौआ के परिसर में महिलाओं और बालिकाओं को उनके सुरक्षा से सम्बंधित नम्बरों 181,1090,1098 आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई और जागरूक किया गया,नोडल अधिकारी सत्या पाण्डेय ने उन्हें जागरूक किया।इस अवसर पर शारदा देवी,कैलाशा,माया,सीता,आशा,राधिका,रागिनी,सुमित्रा,फूलवन्ती,
रत्नेश कुमार चौधरी सहित तमाम महिलाओं की सहभागिता रही।