इनरव्हील दिवस के उपलक्ष में महिलाओं के निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का कैंप हुआ आयोजित


  बस्ती,10 जनवरी इनरव्हील दिवस के उपलक्ष में आज इनरव्हील क्लब ऑफ बस्ती मिडटाउन ने इनरव्हील की मूल भावना सेवा को केंद्र में रखकर ग्राम हरिवंसापुर, पोस्ट गोपियापार, कप्तानगंज, बस्ती में महिलाओं के निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का एक कैंप आयोजित करवाया।

क्लब अध्यक्षा डॉ निधि गुप्ता ने बताया इनरव्हील क्लब आफ बस्ती मिड टाउन ने सुदूर ग्रामीण अंचल में रहने वाली महिलाओं को चिकित्सा सेवा मुहैया कराने का प्रयास किया है। जिससे कि वह महिलाएं जो शहर में आकर सही इलाज नहीं करा पाती हैं उन्हें क्लब की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण के कैंप लगवाकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाये।


इस कैंप में सौ से अधिक महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। इनमें कई प्रसूताएं, गर्भवती महिलाएं, किशोरिया एवं वृद्ध महिलाएं शामिल थीं।

शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जांच की गई व सभी मरीजों को आवश्यकतानुसार दवा वितरित की गई।

शिविर में डॉ के तौर पर महिला चिकित्सालय बस्ती की प्रख्यात चिकित्सक डॉ अनीता वर्मा ने सभी मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया, आवश्यक जांचें करवाई व उपस्थित महिलाओं की विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निवारण किया।

क्लब की ओर से श्रीमती आशा अग्रवाल, श्रीमती पुष्पा गुप्ता व श्रीमती संगीता यादव शामिल हुईं। क्लब अध्यक्षा के साथ इन सभी सदस्यों ने महिला मरीजों व उनके तीमारदारों से महिलाओं संबंधी विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की उनकी समस्याओं को सुना व विभिन्न स्तरों पर यथोचित सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

शिविर को सफल बनाने में श्रीमती गीता देवी, श्रीमती माधुरी यादव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, किरण यादव, विमल यादव, मनोज यादव व चंदन गौड़ आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image