ग्रामीण क्षेत्र में अस्पताल खोलना पुनीत कार्य-इं0 राजेन्द्र चौधरी

 

बस्ती। बस्ती शहर से सटे प्लास्टिक काम्पलेक्स के पास राजेन्द्रा हास्पिटल का जनपद के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा भव्य उद्घाटन किया गया। शहर में जिस तरह से गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को इलाज के लिए महानगरों की तरफ जाना पड़ता है। जिससे उनको अत्यधिक खर्च का वहन करना पड़ता है। गरीब लोग इलाज करवाने में अक्षम साबित हो रहे हैं। हॉस्पिटल के निदेशक इं0 राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि शहर में अत्याधुनिक संसाधन युक्त हॉस्पिटल की कमी थी। इसी को देखते हुए मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया गया है। जिसमें अमीर के साथ ही गरीब लोगों का भी समुचित इलाज हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि नवजात बच्चों के लिए 20 बेड का अत्याधुनिक एनआईसीयू, गंभीर रोगियों के तात्कालिक इलाज के लिए 20 बेड का आईसीयू, अत्याधुनिक पैथॉलाजी, वेंटिलेटर, फोटोथेरेपी, वार्मर, डिजिटल एक्स-रे, हाईटेक अल्ट्रा साउण्ड, इकोकार्डियोग्राफी, कलर डॉप्लर के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण ंसंसाधन हास्पिटल को उपलब्ध कराये गये हैं।

हॉस्पिटल के वरिष्ठ यूरोलॉजी व किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डा0 यशपाल ठाकुर ने बताया कि वर्तमान परिवेश में जिस तरह लोगों में लीवर व किडनी की समस्या बढ़ी है उसके बेहतर इलाज के लिए यह हॉस्पिटल वरदान साबित होगा। अब लोगों को दिल्ली, लखनऊ, मुम्बई जैसे बड़े शहरों की ओर भटकना नहीं पड़ेगा उनका यहां सरल व सुलभ इलाज संभव हो सकेगा। 

हॉस्पिटल में हार्ट के मरीजों के लिए वरिष्ठ कार्डियोलाजिस्ट डा0 आयुष शुक्ला, महिलाओं के इलाज के लिए वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा0 ईशा कपूर, नवजात शिशुओं के लिए डा0 पी0एल0 यादव, टीबी के मरीजों के लिए डा0 राहुल सिंह, प्लास्टिक सर्जरी हेतु डा0 नीरज उपाध्याय, चर्म रोग के लिए डा0 दीनानाथ पटेल, दाँत से सम्बन्धित समस्या के लिए डा0 सी0पी0 गुप्ता व डा0 पी0डी0 द्विवेदी अपनी सेवाएं देंगे। 

इस अवसर वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा0 प्रणव चौधरी ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

उद्घाटन अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी, सदर विधायक दयाराम चौधरी, नन्दू चौधरी, पूर्व विधायक राजेन्द्र चौधरी, लालमणि प्रसाद, सतीश सिंघल, उपेन्द्र चौधरी, अंकुर वर्मा, वीरेन्द्र चौधरी, महेन्द्र यादव, आदित्य यादव, रामशंकर यादव, उपजिलाधिकारी बस्ती सदर आशाराम वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता सजरूद्दीन खान, डा0 दीनानाथ पटेल, निजामुद्दीन खन्ना, आदर्श पटेल, ज्ञानेन्द्र पटेल, संजय सिंह, पीयूष खण्डेलवाल के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।