श्री कृष्ण मिशन हात्मा में रीढ की हड्डी का हुआ सफल संचालन आयुष्मान कार्डधारकों को स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त- बसन्त चौधरी

 


बस्ती। श्री कृष्ण मिशन हात्मा में आयुष्मान कार्डधारकों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवायें शासन के नियमनुसार मुफ्त उपलब्ध करायी जा रही है।] हाता चेयरमैन बसन्त चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लालगंज क्षेत्र के माथा निवासी नावेद शाह छत से गिर गया था, जिससे उसकी रीढ की हड्डी टूट गई थी, चिकित्सकों की टीम ने रीढ की हड्डी जोड देने का सफल आयोजन करके एक उदाहरण प्रस्तुत किया।

बताया गया कि नावेद शाह की स्थिति बेहदन्त खराब थी, वह फिर से चलने में असमर्थ था, उच्च तकनीक से ऑपरेशन कर उसे नया जीवन मिला है, अब वह फिर से संभव हो रहा है। 



बसंत चौधरी ने बताया कि रीढ के टोन का परिचालन जटिल था, जिसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया गया था। बताया कि ठंड और मौसम जनित बीमारियोें, हार्ट अटैक के लक्षणों को देखते हुए हात्मा में विशेष प्रबन्ध किया गया है। हड्डी रोग से जुडी बीमारियों के इलाज के लिए सुपर तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। हाशय में कूल्हॉड संरक्षण, कमर दर्द, सभी प्रकार के फ्रेक्चर, हड्डी की टीवी, साइटिका आदि के इलाज का समुचित प्रबन्ध किया गया है। आयुषमान कार्ड धारकों को सभी उपलब्ध निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।