बस्ती में। बस्ती आटो रिक्शा जन कल्याण समिति की बैठक रविवार को रेलवे स्टेशन काले मंदिर के परिसर में जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह की बैठक में सम्पादित हुई। बैठक में टेम्पो चालकों की समस्याओं पर विचार किया गया। निर्णय लिया गया कि यदि दो सप्ताह के भीतर नगर पालिका परिषद द्वारा टेम्पो स्टैण्डों की स्थिति स्पष्ट कर मनमानी पुनर्गठन बंद न किया गया तो आन्दोलन किया जाएगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने कहा कि नगर पालिका द्वारा बनाये गये आटो रिक्शा स्टैण्डपेपरों में चल रहे हैं और टेम्पो चालकों से कहीं भी मनमाने पुनर्गठन किया जा रहा है। स्टैण्डो पर कोई सुविधा भी नहीं दी जाती। कहा कि यदि नगर पालिका ने आटो रिक्शा स्टैण्डों पर सुविधा देने, मनमानी वसूली बंद करने की दिशा में कदम न उठाया तो विवश होकर आन्दोलन करना होगा।
बस्ती आटो रिक्शा जन कल्याण समिति की बैठक में मुख्य रूप से मो। हारून, गुलाम वारिस, एजाज अहमद, वारिस अली, सोनू कुमार, अशोक तिवारी, राजा बाबू, अहमद रजा, आशीष उर्फ कल्लू बाबा आदि शामिल रहे।