प्राथमिक विद्यालय प्राणनाथपुर कला कादीपुर में हुई चोरी


*कादीपुर सुल्तानपुर*


आज आधुनिक दौर जहां डिजिटल इंडिया का युग कहा जाता है और यह माना जाता है कि डिजिटल युग में चोरों के लिए बच पाना मुश्किल हो जाता है लेकिन ऐसे दौर में भी चोर विद्या के मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय प्राथमिक विद्यालय प्राणनाथपुर कला कादीपुर जनपद सुलतानपुर में चोरों ने अपना हाथ साफ करने से बाज नहीं आये आपको बताते चलें कि दिनांक 6/11/2020 की रात्रि में प्राथमिक विद्यालय प्राणनाथपुर कला कादीपुर में चोरों ने समस्त कमरों का ताला तोड़कर अधिकतर सामग्री पर हाथ साफ कर फरार हो गए प्रातः ग्रामीणों द्वारा अवगत कराने पर यह जानकारी प्राप्त हुई तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विद्यालय पहुंचकर डायल 112 को अवगत कराया तथा डायल 112 मौके पर पहुंच कर जानकारी प्राप्त की तथा चोरों द्वारा चोरी की गई सामग्री में क्रमशः 2 सिलेंडर,1चूल्हा,2 लाइटर,दो बड़ा डेग दो छोटा डेग, दो बाल्टी स्टील की,3 बाल्टी प्लास्टिक की,चार तसला,दो जग स्टील का,दो पलटा,दो करछुल, चार बेलन,चार चौका,दो तवा,दो चिमटा,दो चाय दानी,दो लोटा,5 प्लेट,10 चम्मच,दो छिलनी,दो लोहे का सूप, पांच छोटा ड्रम,30 थाली ,2 कुकर,40 गिलास,10 कुर्सी प्लास्टिक की,तीन मेंज, 2 घंटा,एक कुंतल गेहूं,एक कुंतल चावल,पांच ट्रे,1कप,5 मेंजपोस इत्यादी सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया


कादीपुर सुल्तानपुर,आज आधुनिक दौर जहां डिजिटल इंडिया का युग कहा जाता है और यह माना जाता है कि डिजिटल युग में चोरों के लिए बच पाना मुश्किल हो जाता है लेकिन ऐसे दौर में भी चोर विद्या के मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय प्राथमिक विद्यालय प्राणनाथपुर कला कादीपुर जनपद सुलतानपुर में चोरों ने अपना हाथ साफ करने से बाज नहीं आये आपको बताते चलें कि दिनांक 6/11/2020 की रात्रि में प्राथमिक विद्यालय प्राणनाथपुर कला कादीपुर में चोरों ने समस्त कमरों का ताला तोड़कर अधिकतर सामग्री पर हाथ साफ कर फरार हो गए प्रातः ग्रामीणों द्वारा अवगत कराने पर यह जानकारी प्राप्त हुई तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विद्यालय पहुंचकर डायल 112 को अवगत कराया तथा डायल 112 मौके पर पहुंच कर जानकारी प्राप्त की तथा चोरों द्वारा चोरी की गई सामग्री में क्रमशः 2 सिलेंडर,1चूल्हा,2 लाइटर,दो बड़ा डेग दो छोटा डेग, दो बाल्टी स्टील की,3 बाल्टी प्लास्टिक की,चार तसला,दो जग स्टील का,दो पलटा,दो करछुल, चार बेलन,चार चौका,दो तवा,दो चिमटा,दो चाय दानी,दो लोटा,5 प्लेट,10 चम्मच,दो छिलनी,दो लोहे का सूप, पांच छोटा ड्रम,30 थाली ,2 कुकर,40 गिलास,10 कुर्सी प्लास्टिक की,तीन मेंज, 2 घंटा,एक कुंतल गेहूं,एक कुंतल चावल,पांच ट्रे,1कप,5 मेंजपोस इत्यादी सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया