गैरों का सुख उसके बिगड़े मन को भाए कैसे -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु

दीप जलाकर गीत खुशियों के गा लेंगे ! 


बिगड़ा हुआ सारा काम हम बना लेंगे ! 


तुम हैरान क्यों हो रहे हो इस ज़माने में ! 


हम ज़माने को अपने अनुकूल बना लेंगे !! 


*************************


मेरी ज़िंदगी का दर्द उसे समझ में आए कैसे ! 


गैरों का सुख उसके बिगड़े मन को भाए कैसे ! 


संस्कार और अनुशासन तो है ही नहीं उसमें ! 


उसका दिल सुकून का एहसास पाए कैसे !! 


*************************


मेरी खुशी का कोई पैमाना तो समझो ! 


बिगड़ा है किस कदर ज़माना तो समझो ! 


इंसानियत का पाठ मैं सिखाना चाहूं तुमको ! 


मगर तुम मेरे दिल का तराना तो समझो !! 


*************************


मुझे घड़ियाली आंसू बहाना नहीं आया ! 


किसी को मुश्किल में फंसाना नहीं आया ! 


ज़माने के रवैये से बहुत एतराज है हमको ! 


कदम चल रहे हैं फिर भी ठिकाना नहीं आया !!


*************************


हमारी ख्वाहिशों का मोल मत लगाना ! 


प्यार जता कर मुझसे दूरी मत बनाना ! 


बड़े क़ीमती हैं जज़्बात मेरे समझ लेना ! 


प्यार के रिश्तों को कभी ठेंगा मत दिखाना !! 


****************** तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !


Popular posts
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image