बस्ती।संस्कार भारती बस्ती इकाई द्वारा रंगोली कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है,वर्चुअल मंच पर आयोजित कार्यक्रम डॉ. रमा शर्मा के नेतृत्व में चल रहा है जिसमे देश के विभिन्न हिस्से से सभी आयु वर्ग के लोग प्रतिभाग कर रहे हैं,यह जानकारी देते हुए, प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष गोरक्ष प्रान्त डा. कैप्टन पीएल मिश्रा ने कहा कि संस्कार भारती लगातार समाज हित के कार्यक्रम का आयोजन समय समय पर करती रहती है,इसी क्रम में निःशुल्क रंगोली प्रशिक्षण भी है,जो हर किसी के लिये सुलभ है। कार्यशाला की मुख्य अतिथि आर्टिस्ट डॉ. कृष्णा महावर,असिस्टेंट प्रोफेसरर राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक संदेश देता है, कहा कि रंगोली वात्स्यायन द्वारा वर्णित 64 कलाओं में से एक है जो अत्यंत सरल तरीके अपना प्रगटीकरण करती है।
नगर अध्यक्ष सत्या मिश्रा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में बस्ती इकाई द्वारा और भी कई कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं, जिससे सम्बंधित विस्तार पूर्वक जानकारी जल्द ही सबको उपलब्ध करा दिया जायेगा।
रंगोली प्रमुख डॉ रमा शर्मा ने कहा कि रंगोली एक प्राचीन कला विधा है जो हमारी महान सभ्यता और संस्कृति को दर्शाती है,उन्होंने रंगोली की सूक्ष्म तकनीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में डॉ कुलदीप सिंह,डॉ रंजना अॻहरि, कल्पना अग्रहरि,सरिता शुक्ला,अंकिता,परी,डॉ अमिता शुक्ला,सुधा सागर, पूजा टिक्कीवाल,डॉ श्रुति कक्कर,अंजू शर्मा, रभ्या सारस्वत,प्रिया सहित अनेक जनपदों से प्रतिभागियों की सक्रियता लगातार बनी हुई है। कार्यक्रम का संचालन मयंक श्रीवास्तव ने किया।