रोट्रेक्ट क्लब अनमोल टीम का म्यूजिक एल्बम जारी


रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप गुप्ता ने रोटरेक्ट क्लब अनमोल बस्ती की टीम का म्यूजिक एल्बम जारी किया जिसमें आवाज रोटरेक्टर जागृति सिंह प्रोड्यूसर,डायरेक्टर व म्यूजिक अरेंजमेन्ट रोट्रैक्टर अनमोल शाही, डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी रोट्रैक्टर राजीव और रोट्रैक्टर शिवम ,


वीडियो एडिटिंग रोटरेक्टर मनीष शाही और रोट्रैक्टर राज मुखर्जी तथा मिक्सिंग और मास्टरिंग रोट्रैक्टर बबलू रिजवी द्वारा किया गया रोटेरियन डॉक्टर अश्वनी सिंह ने कहा कि रोटरेक्ट क्लब अनमोल बस्ती के सभी रोटरेक्टर ऊर्जावान है और उनके द्वारा बनाए गए यह एल्बम लोगों को ना केवल मधुर संगीत देगा बल्कि जीने का लहजा भी बदलेगा और बस्ती में संगीत से जुड़े हुए कलाकार प्रेरित होंगे असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन महेंद्र सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में जब कोविड-19 समाप्त हो चुका होगा रोट्रक्टर की यह टीम निःशुल्क संगीत पाठशाला आयोजित करेगी और बस्ती की प्रतिभाओं को सीखने का अवसर मिलेगा इस अवसर पर प्रोड्यूसर रोट्रेक्टर अनमोल शाही ने कहा की यह म्यूजिक एल्बम जिसे रोट्रैक्टर जागृति सिंह ने आवाज दी है इसकी पूरी रिकॉर्डिंग और शूटिंग बस्ती में हुई है बस्ती में भी बहुत सी संभावनाएं हैं संगीत के क्षेत्र में जिसे हम सभी रोट्रैक्टर रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के मार्ग निर्देशन में बनाएंगे रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष गौरव सिंह ने अपने टीम के साथियों के तरफ से रोटरी क्लब को आश्वस्त किया कि सदैव रोटरेक्ट क्लब सामाजिक जागरण के साथ-साथ युवाओं के लिए इस प्रकार के कार्य करता रहेगा इस अवसर पर सचिव रोटेरियन अरुण कुमार रोटेरियन आशीष कुमार श्रीवास्तव रोटेरियन कुलदीप सिंह रोटेरियन विवेक वर्मा रोटेरियन अनिल कुमार पांडे रोटरेक्ट क्लब अनमोल अध्यक्ष गौरव सिंह सचिव ईना लखमानी, मो इरफान,रबीन्द्र राज आदि लोग उपस्थित रहे ।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image