दौरे हक़ीक़त बेशर्मी को बयां कर रही है आजकल -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु

परिवार का ज़िक्र आते ही आंखों के सामने एक तस्वीर आ गई ! 


एक भरे पूरे कलियुगी परिवार में मां-बाप को वृद्धाश्रम जाना पड़ा !! 


*************************


परिवार का एहतराम रिश्तों की संवेदनाओं से दिखता है ! 


स्वार्थ की कसौटी पर रिश्तों का व्यापार अच्छा नहीं !! 


*************************


कोमल भावनाएं आहत हो रही हैं दुनियादारी की आड़ में ! 


परिवार की अहमियत का कोई अंदाजा ही नहीं है नई पीढ़ी को !! 


*************************


अपनी सोच का दायरा बड़ा रखना घर के लिए अच्छा है ! 


पारिवारिक रिश्तों को संजोने में दिल बहुत साफ चाहिए !! 


*************************


परिवार की परिभाषा में रिश्तों की एक श्रृंखला थी ! 


नए दौर में परिवार सिमट गया मियां बीवी और बच्चों में !! 


*************************


दौरे हक़ीक़त बेशर्मी को बयां कर रही है आजकल ! 


शादी शुदा बेटों के लिए बूढ़े मां बाप की परवरिश भारी है !! 


*************************


दुख और बीमारी में परिवार की छांव नसीब हो जाए जिसको ! 


सच कहूं तो दुख और बीमारियों को दूर होने में वक्त नहीं लगता !!


************************* 


तुम्हारे घर में खुशियों का खजाना रहे तो रहे कैसे ! 


तुम्हारे घर में परिवार की मर्यादा का हनन होता है !! 


*************************


न जाने क्यों तुम्हारी बात मुझको समझ में आती नहीं !


तुम्हें घर और परिवार में सिर्फ़ अपना सुख समझ में आता है !!


*******************तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
काव्य विभूति सम्मान से अलंकृत हुए —कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image