<no title>स्वार्थ की कसौटी पर ही रिश्तों का एहतराम है -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु


कद्र कहाँ कोई करता है आजकल रिश्तों की !


तमाम रिश्ते घूम रहे हैं पहचान का संकट लिए !! 


*************************


रवैया ऐसा हो गया आदमी का अपने स्वार्थ में ! 


आदमी ही आदमी का खून पीने को आतुर है !! 


*************************


सामाजिक रिश्तों का अब तो कोई चलन ही नहीं ! 


औलादें मां बाप की नहीं तो फिर और किसकी !! 


*************************


स्वार्थ की की कसौटी पर ही रिश्तों का एहतराम है ! 


ज़रूरत आने पर लोग गैर को भी रिश्तेदार बताते हैं !!


*************************


वक्त के साथ कुछ आदमी खिलवाड़ करते हैं रिश्तों से ! 


मेरी थाली में खाना खाकर भी आज पहचानता नहीं मुझको !! 


*************************


तेरे पास लुटाने को दौलत है अगर तो फ़िक्र मत कर ! 


कहने सुनने को तेरे पास रिश्तों की बड़ी श्रृंखला होगी !! 


*************************


करूं गुणगान मैं किसका उतारूं आरती मैं किसकी ! 


आज का आदमी भी रंग बदलता है बहुत जल्दी से !! 


**************तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !