विधानसभा कप्तानगंज की बैठक में सदस्यता अभियान, बूथ कमेटियों की मजबूती पर जोर,संकट में जरूरतमंदों की मदद करें समाजवादी- सिद्धार्थ सिंह



  • बस्ती । समाजवादी पार्टी के विधानसभा कप्तानगंज की मासिक बैठक कप्तानगंज विधानसभा अध्यक्ष रनबहादुर यादव की अध्यक्षता में एक मैरेज हाल में हुई । बैठक में पार्टी की नीति कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाने, बूथ स्तर पर मजबूती और कोरोना काल में लोगों की मदद के साथ ही परस्पर संवाद, सहयोग पर जोर दिया गया।


बैठक को सम्बोधित करते हुये उ.प्र. आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता घोर संकट का सामना कर रही है। भाजपा जनहित के मुद्दों पर पूरी तरह से विफल है। यह सरकार विकास की जगह लोगों में साम्प्रदायिक नफरत फैला रही है। ऐसे में समाजवादी कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करने के साथ ही सदस्यता अभियान तेज करें।


प्रभारी समीर चौधरी , पूर्व अध्यक्ष राजाराम यादव ने कहा कि बूथ कमेटियों को मजबूत बनाने की जरूरत है। कहा कि संकट के समय समाजवादी पूरी ताकत से गरीबों की मदद कर रहे हैं।


बैठक में यदुराम यादव , निजामुद्दीन ,अतुल चौधरी , राम बाबू , नितिन , रणविजय ,राहुल सिंह , गौरव आदि शामिल रहे।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image