संत कबीर नगर:- ग्राम - बसहिया थाना- महुली के रहने वाले अधिवक्ता अनिल यादव पुत्र सुरेश यादव का शव आज सुबह गॉव के बागीचे में पेड़ से लटकता मिला ! 55 वर्षीय स्व० अनिल यादव संत कबीर नगर जनपद में दिवानी अदालत में वकालत कार्य कर रहे थे ! वे बेहद मिलनसार व बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे कुछ लोगों के अनुसार वे शुक्रवार की रात को घरेलु विवाद के चलते नाराज होकर घर से बाहर निकले थे.
(फोटो मृतक अनिल यादव)
शनिवार की सुबह घर से करीब आधा किलोमीटर पश्चिम आम के पेड़ से पेड़ से लटकता हुआ मिला,
वही पर गांव के कुछ लोगों ने उनकी हत्या की आशंका व्यक्त किया है जिसे आत्महत्या का मामला बनाने की साजिश की गई है पुलिस भी इसी दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है उसके अनुसार प्रथमदृष्टया मामला सुनियोजित हत्या का लग रहा है जिसका संज्ञान लेते हुये महुली पुलिस जॉच कार्य में लगी है बहरहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा मौके पर फोरेंसिक विभाग ने भी घटना स्थल से नमूना एकत्रित किया.
(फोटो पूर्व प्रत्याशी बार कौंसिल रवि प्रताप सिंह)
घटना पर दुख प्रकट करते हुए पूर्व प्रत्याशी बार कौंसिल यू पी,अधिवक्ता रवि प्रताप सिंह ने सभी अधिवक्ताओं से अपील की है कि अनिल यादव की मृत्यु संज्ञान लेते हुये अविलम्ब आवश्यक कार्यवाही कराने हेतु शासन-प्रशासन को अपने स्तर से अवगत करायें जिससे मृतक अधिवक्ता अनिल यादव को न्याय प्राप्त हो सके,उन्होंने खुद भी बार कौंसिल, एवं शासन प्रशासन से अविलम्ब मृतक अधिवक्ता के परिवार को 25 लाख रूपये की सहायता राशि देने की मांग भी की है साथ ही साथ
अधिवक्ताओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध के मद्देनज़र एक बार पुन: योगी सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल लागू कराये जाने की माँग की