समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने अज्जू हिंदुस्थानी के परिजनों को पचास हजार की आर्थिक सहयोग किया


बस्ती, 11अगस्त। समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने अज्जू हिंदुस्थानी के परिजनों को पचास हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया है। श्री राना आवास विकास स्थित उनके घर पहुच कर पत्नी रुचि श्रीवास्तव के नाम उक्त धनराशि का चेक अज्जू के पिता को सौंपा।


अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय महासचिव श्री राना ने परिजनों को ढाढ़स बढ़ाते हुए आश्वस्त किया कि संकट की इस घड़ी में वह सदैव साथ खड़े हैं । उन्होंने अज्जू हिंदुस्थानी को अपना बालसखा बताते हुए कहा कि उनके असामयिक निधन से समूचा जनपद मर्माहत है। कोरोना के कहर से परिवार में माता जी और बहन अनीता की दुःखद मृत्यु ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।


श्री राना ने विश्वास जताया है कि परिवार की विषम परिस्थितियों को देखते हुए सरकार जल्दी ही आर्थिक सहायता और पत्नी रुचि श्रीवास्तव के सरकारी नौकरी की व्यवस्था करेगी। उन्होंने बस्ती मन्डल के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, व्यापारियों और बुद्धिजीवियों से अपील किया है कि कोरोना योद्धा के रूप में लगातार जनसेवा करते हुए स्वयं संक्रमण के शिकार होकर दिवंगत समाजसेवी अज्जू हिंदुस्थानी के परिजनों की आर्थिक सहायता में आगे आएं।


इस अवसर पर बहादुरपुर की पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलम सिंह राना, जगवीर शाही, विजय कुमार श्रीवास्तव, प्रशान्त श्रीवास्तव, राम शेष दिवेदी,चन्द्रमणि मिश्रा, रणजीत सिंह, रोहित यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।