बस्ती:- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा है कि राजकीय विद्यालयों की तर्ज पर सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालयों को भी व्यक्तिगत परीक्षा फार्म भरने के लिए अग्रसारण केंद्र बनाया जाए। मात्र राजकीय विद्यालयों को अग्रसारण केंद्र बनाए जाने से सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।
श्री द्विवेदी सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को 12:30 बजे लखनऊ स्थित प्रांतीय कार्यालय पर संगठन की बैठक आहूत की गई है। बैठक में मंडलीय पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में 2020-21 कि संगठन की सदस्यता पर चर्चा तथा अब तक संकलित सदस्यता शुल्क फॉर्म सहित जमा किया जाना है। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से परिषदीय कार्य पारिश्रमिक हेतु प्रेषित मांग पत्र की छाया प्रति उपलब्ध कराने को कहा गया है।
बैठक में संतकबीरनगर, बस्ती व सिद्धार्थनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लंबित चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान व पदोन्नति के प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के पारिश्रमिक के भुगतान पर भी समीक्षा की गई, और यह निर्णय लिया गया कि बजट निर्गत करने के लिए वित्त एवं लेखा अधिकारी से संपर्क कर पुनः स्मरण पत्र लिखवाया जाए।
श्री द्विवेदी ने कहा कि बस्ती मंडल में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ को मजबूत करने के लिए संतकबीरनगर जनपद के धनघटा, मेहदावल, खलीलाबाद, सिद्धार्थनगर जनपद के नौगढ़, बांसी, शोहरतगढ़, डुमरियागंज, इटवा तथा बस्ती के हरैया, भानपुर, रुधौली, बस्ती सदर तहसील में माध्यमिक शिक्षक संघ के इकाईयों का गठन किया जाएगा। संगठन को गति प्रदान करने के लिए ब्लॉक लेवल पर भी पदाधिकारी बनाए जाएंगे।