प्रधानमंत्री जी द्वारा आयकर विभाग में लागू नई योजना स्वागत योग्य टैक्सपेयर को काफी राहत:- काजू श्री वास्तव


 बस्ती :- अगस्त को आयकर के वरिष्ठ अधिवक्ता व भारतीय जनता पार्टी के नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा कल प्रधानमंत्री जी द्वारा जो आयकर विभाग में नई योजना लागू हुई है वह स्वागत योग्य है, मनमोहन श्रीवास्तव ने कहाँ कि पारदर्शी कराधान - इमानदार का सम्मान सिस्टम की शुरूआत काफी सराहनीय है, आयकर के इतिहास में अब तक का यह सबसे बड़ा कदम है इससे टैक्सपेयर को काफी राहत मिलेगी, उनको विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे अब इनकम टैक्स का असेसमेंट फेसलेस यानी ऑनलाइन होगा इसमें पता नहीं नहीं चलेगा कौन अधिकारी किसकी जांच कर रहा है ,इनकम टैक्स विभाग के किसी भी ऑर्डर के खिलाफ अपील भी फेसलेस होगी इससे भ्रष्टाचार में कमी आएगी। यह नई व्यवस्था फेसलेस व पेनलेस होगी, विभाग बिना किसी आधार पर ना तो किसी पर शक कर सकता है और ना ही कार्यवाही टैक्सपेयर के अंतर्गत विभाग करदाता को ईमानदार मानेगा करदाता की जिम्मेदारी है कि वह समय पर अपना टैक्स जमा कर दें, अधिक से अधिक लोग अपना आयकर जमा करें यह बात प्रधानमंत्री जी ने कही है जो काफी स्वागत योग्य है क्योंकि किसी भी देश के विकास में टैक्सपेयर का बहुत बड़ा योगदान होता है इसलिए हमें आयकर रिटर्न जरूर भरना चाहिए। भारत विश्व के उन चुनिंदा देशों में से है जहां यह वयस्था लागू हुई है। इस व्यवस्था से देशवासियों के जीवन में सरकार के दखल को कम करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है, अभी तक जिस शहर से हम आते थे उसी शहर का कर विभाग स्कूटनी नोटिस, सर्वे या जब्ती के कामों को देखता था, अब इसको तकनीकी की मदद से बदल दिया गया है इससे विभाग को लाभ होगा अनावश्यक मुकदमेबाजी नहीं होगी इस व्यवस्था सब अपने दायित्वों के हिसाब से काम करेंगे नई व्यवस्था से देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी देश का विकास होगा करदाता किसी भी देश के विकास में सबसे बड़े सहायक होते हैं इसी क्रम में हम प्रधानमंत्री जी के इस निर्णय का हम सभी स्वागत करते हैं।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image