पूर्वांचल के कलाकारों गायकों का प्रतिभा पलायन होगा बंद,बस्ती में फिल्म डायरेक्टर यशवंत ने खोला इंटरटेनमेंट यशी स्टूडियो,स्थानीय प्रतिभा को मिलेगी पहचान


भोजपुरी फिल्मों के मशहूर एक्टर,प्रोड्यूसर जसवंत कुमार किसी परिचय के मोहताज नही है, अब तक जसवंत कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।जिनमे रंग दे प्यार के रंग में, दिल ले गई ओढ़निया वाली, सरकार राज, और वांटेड इत्यादि जैसे सुपरहिट फ़िल्म दे चुके हैं साथ ही करीब 50 फिल्मों में अपने एक्टिंग का भी जोरदार अभिनय दर्शकों को दिखा चुके है।


जसवंत कुमार ने अपनी कई फिल्मों का निर्माण बस्ती जिले के कई गांव में किया जो कि काफी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। बस्ती जिले के मूल निवासी जसवंत कुमार को बस्ती से बहुत लगाव है । हाल ही में जसवंत ने बस्ती में जसवंत इंटरटेनमेंट यशी स्टूडियो का शुभारंभ किया है। जिसमे यहां गानों के रिकॉर्डिंग होंगे और शार्ट फिल्म्स और एल्बम बनाये जाएंगे। प्रोड्यूसर जसवंत का कहना है कि उत्तर प्रदेश के कलाकार, सिंगर को ऑडियो वीडियो के लिए अब मुंबई, दिल्ली आदि बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। बस्ती में श्री जे शोहरता प्रोडक्शन द्वारा यहीं पर सारी सुविधाएं मिलेंगी।। जसवंत ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि अब बस्ती में अच्छे और नई टेक्नालॉजी मशीनों के साथ हमने स्टूडियो बनाया है जिसमे सभी कलाकार अपनी भाषा के गाने रिकॉर्ड कर सकते हैं। यशवंत कुमार कहते हैं माता रानी की कृपा से उत्तर प्रदेश और बस्ती में बहुत काम अभी करना है जिससे कि यहां के कलाकार भी अपना नाम शोहरत कमा सके, यहां के लोगों को रोजगार भी मिल सके, बस्ती उत्तर प्रदेश में विकास हो सके।