ग़मों के साथ भी मुस्कुराहट है चेहरे पर !
बड़ी मेहरबानियां है कुदरत की मुझ पर !!
*************************
लोग कहते हैं कुदरत की लीला बड़ी न्यारी है !
कोरोना महामारी ने साबित कर दिखाया इसको !!
*************************
कुदरत के करिश्मे को भी नकार रहे हो तुम !
कुदरत नाराज़ होगी तो फ़िर कहाँ जाओगे !!
*************************
ज़िंदगी जीने का तरीका आख़िर तुम्हें कब आएगा !
कुदरती नियमों के साथ खिलवाड़ अच्छा नहीं होता !!
*************************
माना कि तुम्हारा दुनिया पर कोई एतबार नहीं है !
मगर कुदरत की नियति पर अपना एतबार रखो !!
*************************
कोरोना वायरस की गिरफ़्त में पूरी दुनिया आ गई !
लगता है कुदरत की सहनशक्ति सीमा पार कर गई !!
*************************
यूं तो कुदरत के नियम बड़े ही सीधे और साफ-सुथरे हैं !
इंसान की फ़ितरत ने ही तमाशा कर दिया कुदरत के साथ !!
************* तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !