मगर कुदरत की नियति पर इतना एतबार रखो -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु


ग़मों के साथ भी मुस्कुराहट है चेहरे पर ! 


बड़ी मेहरबानियां है कुदरत की मुझ पर !! 


*************************


लोग कहते हैं कुदरत की लीला बड़ी न्यारी है ! 


कोरोना महामारी ने साबित कर दिखाया इसको !!


*************************


कुदरत के करिश्मे को भी नकार रहे हो तुम ! 


कुदरत नाराज़ होगी तो फ़िर कहाँ जाओगे !!


*************************


ज़िंदगी जीने का तरीका आख़िर तुम्हें कब आएगा ! 


कुदरती नियमों के साथ खिलवाड़ अच्छा नहीं होता !!


*************************


माना कि तुम्हारा दुनिया पर कोई एतबार नहीं है ! 


मगर कुदरत की नियति पर अपना एतबार रखो !!


*************************


कोरोना वायरस की गिरफ़्त में पूरी दुनिया आ गई ! 


लगता है कुदरत की सहनशक्ति सीमा पार कर गई !! 


*************************


यूं तो कुदरत के नियम बड़े ही सीधे और साफ-सुथरे हैं ! 


इंसान की फ़ितरत ने ही तमाशा कर दिया कुदरत के साथ !!


************* तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image