मासूम दुर्गा के ट्यूमर के ऑपरेशन हेतु राना दिनेश प्रताप सिंह ने कमर कसी,कहा सामाजिक सहयोग और भगवान की कृपा से उपचार में धन की कमी नही होने पाएगी।


बस्ती । मासूम दुर्गा यादव के ऑपरेशन में अब धन की कमी आड़े नही आएगी । सब कुछ ठीक रहा तो अगले हफ्ते लखनऊ के किसी अस्पताल में उसके ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 


उक्त जानकारी देते हुए बस्ती हेल्थ क्लब के संयोजक समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने बताया है कि सोमवार को मैं लखनऊ जाकर चिकित्सकों से मुलाकात करूँगा और दो एक दिन में बालक को बुलाकर हास्पिटल में भर्ती करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीबी किसी से जीने का हक नही छीन सकती है। मासूम की मुस्कान वापस लाने की हर सम्भव कोशिश की जाएगी। श्री राना ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है सामाजिक सहयोग और भगवान की कृपा से उपचार में धन की कमी नही होने पाएगी।


विदित हो कि जिले के दुबौलिया ब्लाक अंतर्गत ग्राम बंजरिया सूवी (विसुनदासपुर) के बंसीलाल यादव के 06 वर्षीय बेटे दुर्गा के गाल में ट्यूमर की जन्मजात गम्भीर बीमारी है। बस्ती मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उसे तत्तकाल ऑपरेशन की सलाह देकर लखनऊ रिफर कर दिया है। वर्षो पूर्व घाघरा की बाढ़ में अपनी खेतीबारी और घर गवां चुके इस परिवार की आर्थिक स्थिति नाजुक होने के कारण इलाज संभव नही हो या रहा था। दो दिन पूर्व लखनऊ के एक सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल ने 03 लाख 66 हज़ार रुपये का इस्टीमेट परिजनों को दिया था। बस्ती हेल्थ क्लब द्वारा इलाज का बोझ अपने कंधों पर ले लिए जाने से दुर्गा के माता पिता को एक आस जग गयी है।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image