क्षमता सम्बर्धन के लिये टीम भावना से प्रयास करने की आवश्यकता- अपर शिक्षा निदेशक


बस्ती।क्षमता सम्बर्धन के लिये नजरिया बदलने की जरूरत है,यह विचार अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप ने व्यक्त किया कहा कि नयी शिक्षा नीति 2020


में बहुत जरूरी आवश्यकता के रूप में इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि बच्चे को अच्छा क्या लग रहा है।


अपर शिक्षा निदेशक की पहल पर आज भी सभी जनपदों से अधिकांश स्काउट गाइड से जुड़े शिक्षको और शिक्षिकाओं ने वेबिनार के द्वारा विचार साझा किये और एक्सपर्ट की बातों को सुनकर इम्प्लीमेंट की योजना बनाने में जुट गये।


कार्यक्रम में संयुक्त शिक्षा निदेशक सन्तराम सोनी,डॉ.जयंती श्रीवास्तव,डॉ. अल्पना श्रीवास्तव आदि ने अपनी विचार रखे।


जनपद बस्ती से स्काउट गाइड से कुलदीप सिंह और सत्या पाण्डेय ने जनपद का प्रतिनिधित्व किया।