5 अगस्त को खुलेंगे जिम और योगा सेंटर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 5 अगस्त से जिम और योगा सेंटर्स को खोलने की अनुमति दे दी है लेकिन इसके लिए कड़े-निर्देशों का पालन करना होगा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस सिलसिले में सोमवार को गाइडलाइन जारी की है, सरकार ने स्पष्ट किया है SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) का पूरा ध्यान रखना होगा जिसके तहत मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करना आता है,आपको बता दें कि कोरोना वायरस कहर को देखते हुए आनलॉक वन और टू में जिम और योगा सेंटर को बंद रखा गया था।
ये है गाइडलाइन
जहां कोरोना वायरस के अधिक मामले हैं वहां अभी जिम और योग संस्थानों पर पाबंदी जारी रहेगी।
कंटेनमेंट जोन के बाहर ही जिम और योग संस्थानों को खोलने की अनुमति।
सभी योग संस्थानों और जिम को राज्य सरकारों द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन अनिवार्य।
जिम और योगा सेंटरों में 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को जिम और योग संस्थानों में ना आने की सलाह।
सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा
मास्क का इस्तेमाल जरूरी
सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा और कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी।
सभी को फेस मास्क का इस्तेमाल जरूरी होगा।
साबुन से हाथ धोने और सैनेटाइजर का इस्तेमाल जरूरी।
परिसर में थूकना पर पाबंदी होगी।
सभी को आरोग्य सेतु ऐप अपने मोबाइल में रखना आवश्यक होगा।
सिनेमाघर पूरी तरह से बंद रहेंगे
बता दें कि 1 जून को सरकार ने लॉकडाउन हटाकर अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन उस दौरान रात में कर्फ्यू जारी रखा था। उस दौरान रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू के नियम लागू रहते थे। अब सरकार ने इसमें बड़ी छूट दी गई है लेकिन अभी भी सिनेमाघर पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके अलावा स्वीमिंग पुल, बार, मनोरंजन पार्क, ऑडोटोरियम पर भी रोक बरकरार रखी गई है।
कोरोना वायरस का कहर
देश में कोरोना वायरस का लगातार तांडव जारी
मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस का लगातार तांडव जारी है, देश में मरीजों की संख्या ने 18 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 हजार के करीब नए मामले सामने आ चुके हैं, अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18 लाख 03 हजार 695 हो गई है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े पेश किए हैं, उसके मुताबिक पिछले 24 घंटे में 52 हजार 972 मरीज बढ़े हैं, जबकि इस दौरान 771 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इससे पहले शनिवार को 54, 735 केस सामने आए थे और 853 लोगों की मौत हुई थी।