बस्ती :- जिला जेल में में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर दूसरे दिन भी 660 कैदियों का एंटीजन जांच किया जिसमें से में से 263 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है
ज्ञात हो कि कल 374 कैदियों की एंटीज़न जांच की गई थी, जिसमें में 191 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी जिन्हें जेल में ही आइसोलेशन वार्ड बना कर भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है
अब तक 1034 कैदियों की कोरोना जांच हो चुकी है दोनों दिनों की जांच में कुल 454 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए है जिला जेल में लगभग 1250 कैदी बंद है बाकी की जांच किया होना बाकी है
सभी मरीजों को जेल के ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है