कलवारी, बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के धोबहट गांव में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर रविवार को खूनी संघर्ष में इलाज के दौरान जिला अस्पताल में एक की मौत हो गई वहीं चार लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस जांच में जुटी हुई है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक धोबहट गांव निवासी राजेश यादव पुत्र दलसिंह और गांव के जगदीश यादव के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसमें आज सुबह टाण्डा पुल के पास दोनों पक्षों में मारपीट जमकर हुई। मौके पर पहुँची कलवारी पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया। जिसमे घायल राजेश यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सतर्कता को लेकर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
वहीं घटना के बाद मृतक राजेश यादव के घर पर बड़ी संख्या में करीबी पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे हैं। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
सुनील राव