बस्ती:-35 नए कोरोना पॉजिटिव सहित जिले मे अबतक कुल केस 912 केस,कुल एक्टिव केस 351,ठीक हुए 532,मृतक 29,जिले में 189 हॉट स्पॉट


बस्ती 01 अगस्त 2020 , जिले में कोरोना वायरस से अब तक 532 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 912 कोरोना वायरस संक्रमित के केस हैं जिसमें से मात्र 29 की डेथ हुई है। जिले में कुल 351एक्टिव केस हैं।आज 35 नए केस मिले है आज 1304 सैंपल लिए गए है 


         उन्होंने बताया कि जिले में कुल 189 इलाक़ों में हॉटस्पॉट एरिया चिन्हित है। जिले में अब तक कुल 33747 सैंपल लिए गए हैं,जिसमें से 29555 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है,4192 की रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। आज की तिथि तक 28615 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है आज 742 रिपोर्ट प्राप्त हुआ है  



         उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली में कुल 37 जय राम उपाध्याय कालेज में 64मुंडेरवा सीएचसी में 13 तथा ओपेक कैली हॉस्पिटल में 115 बाला जी प्रकाश में 0 होम आइसोलेशन में 79 कुल 308 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। ओपेक कैली में 13 संत कबीर नगर के तथा 30 सिद्धार्थ नगर के संक्रमित भर्ती है 


                  उन्होंने बताया कि छबीलहाखोर पॉलिटेक्निक में 0, मेडिकल कॉलेज रामपुर में 24, सरला इंटरनेशनल एकेडमी में 0 तथा आश्रम पद्धति विद्यालय में 241लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।



 


 


Popular posts
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image