बभनान से मुंडेरवा 36 कि.मी रेल लाइन के किनारे झाड़ियों की सफाई तथा पटरियों को मजबूत करने के लिए 17.62 लाख रुपए डीएम ने स्वीकृत किया


बस्ती 08 अगस्त 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा आशुतोष निरंजन ने बभनान से मुंडेरवा 36 किलोमीटर रेल लाइन के किनारे क्रॉसिंग एप्रोच रोड की झाड़ियों की सफाई तथा उन्हें मजबूत करने के लिए 17.62 लाख रुपए स्वीकृत किया है। उन्होंने इसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 7.05 लाख रुपए ग्राम पंचायतों के खातों में अमुक्त भी कर दिया है।


          उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन की अवधि में प्रवासी कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा के तहत गरीब परिवारों को जीविकोपार्जन के लिए मनरेगा के तहत रेल विभाग के साथ कन्वर्जन के अंतर्गत कार्य कराने के लिए यह धनराशि उपलब्ध कराई गई है। इससे 8740 मानव दिवस सृजित होंगे।



         उन्होंने बताया कि बभनान से मुंडेरवा रेलवे स्टेशन के बीच सल्टौवा गोपालपुर ब्लॉक में बहेरिया, आमा-2 तथा पिपराजप्ती, गौर ब्लाक में संथुआ, सुमही, चकचई एवं केशरई तथा साऊंघाट ब्लॉक मे कुसम्हा, ओड़वारा एवं बटेला ग्राम पंचायतें हैं, जिनके द्वारा मनरेगा के अंतर्गत पंजीकृत मजदूरों से यह कार्य कराया जाएगा।


        उन्होंने निर्देश दिया है कि कार्य कराए जाने के दौरान कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन किया जाए। कार्यस्थल पर मास्क उपयोग किया जाए तथा साबुन एवं पानी का प्रबंध रखा जाए। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कार्य की वर्क आईडी जनरेट कर अभिलंब कार्य प्रारंभ कराएं।



         मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने बताया है कि सल्टौवा ब्लॉक में ग्राम पंचायत बहेरिया में रेल पटरी के किनारे डेढ़ किलोमीटर तक झाड़ी सफाई एवं क्रॉसिंग एप्रोच मार्ग निर्माण कार्य आज से प्रारंभ हो गया है। इस कार्य में कुल 20 श्रमिक लगाए गए हैं जिसमें से 12 प्रवासी कामगार हैं। कार्यस्थल पर कोविड-19 के सभी प्रोटोकाल का पालन कराया जा रहा है।