बायोमेट्रिक क्लोनिंग के जरिये करोड़ो रूपयों के धोखाधड़ी करने वाले पॉच-पॉच हजार के चार इनामिया सहित 7 अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश


बस्ती :- पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शिव प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गौर श्री पंकज गुप्ता, प्रभारी साइबर सेल उ0 नि0 श्री विकास यादव की संयुक्त टिम द्वारा 7 अभियुक्तो को दिनांक 04.08.2020 को रेलवे स्टेशन टिनिच थाना गौर जनपद बस्ती से गिरफ्तार किया गया ।


*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*


दिनांक- 28.07.2020 को श्री श्याम गुप्ता पुत्र सुभाष चन्द्र गुप्ता ग्राम ढोढरी थाना गौर जनपद बस्ती द्वारा थाना गौर पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि उसके पिता सुभाषचंद्र के ज्वाइंट खाते से विभिन्न तिथियों में दस-दस हजार करके 30 हजार रूपये निकल गये हैं तथा उसके गांव व गांव के आस पास के गांवों के लगभग 100 लोगों के खातों से पिछले चार दिनों से रुपये निकल रहे हैं । मेरे द्वारा बैंक से जानकारी किया गया तो हमारे पैसे आधार कार्ड के माध्यम से किसी ग्राहक सेवा केंद्र से निकाले गये हैं जिसको किसी साईबर अपराधी ने निकाला है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 102/2020 धारा 419,420,468,471 भादवि 66डी आईटी एक्ट बनाम 1- धनुषधारी पुत्र केशरीनंदन ग्राम ढोढरी थाना गौर जनपद बस्ती 2-पंकज तिवारी पुत्र नन्दकिशोर तिवारी ग्राम बहादुरपुर थाना गौर जनपद बस्ती पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक गौर द्वारा प्रारम्भ की गयी। जाँच के दौरान बैंक पर पहुँचने पर कई अन्य व्यक्तियों ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उनके खाते से भी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रुपयों की निकासी की जा रही है ।


*पूछताछ का विवरणः-*


अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग किसी सरकारी योजना के नाम पर गाँव में जाते है और लोगों से आधार कार्ड की प्रति लेकर एक अंगूठे की छाप ले लेते है और उसी अंगुठे की छाप से क्लोन तैयार कर अपने ही द्वारा किसी अन्य व्यक्ति का आधार कार्ड, पैन कार्ड फर्जी तरीके से प्राप्त कर उसकी पहचान पत्र का प्रयोग कर फिनो बैंक की CSP और ROI NET SOLUTION pvt.ltd. से AEPS की यूजर आई डी और पासवर्ड प्राप्त कर उसका प्रयोग कर फेक केवाईसी पर बैंक खाता खुलवाकर सरकरी योजना के नाम पर भरवाये गये फॉर्म पर लगवाये गये अंगूठे का क्लोन बनाकर उनके खाते से रूपया निकाल लेते है उक्त अपराध में हमारा साथी शहाबुद्दीन अपनी पत्नी का भी इस्तेमाल लोगों से सरकारी योजना के नाम पर फार्म भरवाने व रुपये के निकासी में करता है । अब तक हम लोगो के द्वारा लगभग एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की जा चुकी है। यह कार्य हम लोगों द्वारा विगत 03 वर्ष पूर्व से ही प्रदेश के विभिन्न जनपदों व अन्य राज्यों में किये जा रहे हैं ।


*पंजीकृत अभियोग का विवरणः-*


1. मु0अ0सं0102/2020 धारा 419,420,468,471 भादवि 66डी आईटी एक्ट थाना गौर जनपद बस्ती।


2. मु0अ0सं0 335/2019 धारा 419,420 भादवि0 व 66 आई0टी0 एक्ट लालगंज जनपद बस्ती।


3. मु0अ0सं0 187/2020 धारा 420 भादवि0 थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती। 



*बरामदगी का विवरणः-*


1. नकद रूपया 2,20,000/- (दो लाख बीस हजार रूपया)।


2. विभिन्न संदिग्ध खातो में 6,91,000 रुपया फ्रीज कराया गया ।


3. 01 अदद लॉकेट पीली धातु, 02 अदद चेन पीली धातु, 01 अदद कान की बाली पीली धातु, 03 जोड़ा पायल सफेद धातु, एक जोड़ा बिछिया सफेद धातु (किमत लगभग एक लाख)


4. 02 अदद मोटर साईकिल (01 अदद स्कूटी व 01 अदद पल्सर)।


5. 09 अदद मोबाइल,38 अदद सीम कार्ड विभिन्न कम्पनी का, 01 अदद मेमोरी कार्ड ।


6. एक अदद लैपटाप, 01 अदद सीपीयू, 01 अदद स्कैनर प्रिन्टर ।


7. एक अदद टैबलेट।


8. 01 माइक्रो एटीएम मशीन, 12 अदद एटीएम कार्ड विभिन्न कम्पनी का


9. 01 अदद मन्त्रा डिवाइस/मार्फो मशीन,01 अदद ग्लू मशीन ।


10. अंगुष्ठ निशान बनाने की क्लोनिंग मशीन व केमिकल व क्लोनिग में प्रयुक्त होने वाले अन्य आवश्यक सामग्री।


11. 04 अदद चेकबुक विभिन्न बैंक का, 01 अदद बैंक पासबुक । 


12. , एक अदद पैन कार्ड, 02 अदद आधार कार्ड, 01 अदद निवार्चन कार्ड ।


13. 14 अदद अंगुठे का छाप लिया हुआ मुहर, एक अदद मुहर व एक अदद इंक पैड।


14. एक डायरी जिसके अन्दर 09 ग्राहकों से सम्बन्धित विवरण ।


15. 10 रूपये कीमत के 03 अदद स्टैम्प पेपर जिसके पीछे विभिन्न लोगों के नाम के आधार की छायाप्रति लगी हुयी व 119 अदद आयुष्मान भारत के नाम पर भरे हुए फार्म सभी पर लोगों के अंगुष्ठ छाप लिया गया है, 60 अदद आयुष्मान भारत के नाम से सादे फार्म ।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-*


1- संजय कुमार पाण्डेय उर्फ नाना पुत्र रामभरत पाण्डेय ग्राम केवटली थाना महुली जिला संतकबीरनगर ।(पॉच हजार इनामिया)


2- सर्वेश द्विवेदी पुत्र श्री इन्द्रजीत द्विवेदी ग्राम पिकौरा बक्श हाईडिल कॉलोनी थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।(पॉच हजार इनामिया)


3- शहाबुद्दीन उर्फ सुनील मिश्रा उर्फ रविन्द्र कुमार पुत्र रहीमुद्दीन ग्राम बारीगांव, बनकटा थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर हाल पता आशुतोष पाण्डेय का मकान आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।(पॉच हजार इनामिया)


4- राखी मिश्रा उर्फ कृपा मिश्रा पत्नी शहाबुद्दीन उर्फ सुनील मिश्रा उर्फ रवीन्द्र कुमार तथा पिता का नाम सचिन मणि त्रिपाठी ग्राम फरदहनी थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर हाल पता आशुतोष पाण्डेय का मकान आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।(पॉच हजार इनामिया)


5- अमर बहादुर सिंह पुत्र सत्य नरायण सिंह ग्राम बारीगांव थाना घुघली जनपद महराजगंज हाल पता विकास राय का मकान सा0 झरना टोला, ऊंचवा पोस्ट कूड़ाघाट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।


6- सुरेन्द्र मिश्रा पुत्र स्व0 शिवपूजन मिश्रा ग्राम रोशनगंज थाना रौनापार जिला आजमगढ़ हाल पता भरवलिया, रूस्तमपुर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर ।


7- सूर्य प्रकाश शुक्ला पुत्र वेदव्यास शुक्ला ग्राम उफरौली थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर ।


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*


1. प्रभारी निरीक्षक गौर श्री पंकज गुप्ता थाना गौर बस्ती । (मय टीम)


2. प्रभारी साइबर सेल उ0 नि0 श्री विकास यादव ।


3. प्रभारी सर्विलान्स सेल उ0 नि0 श्री जितेन्द्र सिंह ।


4. कॉ0 जितेन्द्र यादव सर्विलान्स सेल ।


5. कॉ0 मोहन यादव साइबर सेल ।


6. कॉ0 धीरेन्द्र यादव साइबर सेल ।


7. कॉ0 अभिषेक त्रिपाठी साइबर सेल जनपद-बस्ती ।