यूपी पुलिस ने अमर दुबे की पत्नी को छोड़ा,घटना से तीन दिन पहले ही हुई थी शादी,सोशल मीडिया पर हो रही थी पुलिस की फजीहत


विकास दुबे का जिस तरह से एनकाउंटर किया गया, उसको लेकर तो काफी सारे सवाल उठ ही रहे हैं. साथ ही अमर दुबे की पत्नी की गिरफ्तारी को लेकर भी सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस की खूब फजीहत हो रही थी. सोशल मीडिया पर किरकिरी के बाद कानपुर पुलिस ने अमर दुबे की पत्नी को छोड़ दिया है. अमर दुबे, गैंगस्टर विकास दुबे का सहयोगी था. जिसे पुलिस ने हमीरपुर जिले में बुधवार को मार गिराया था.


अमर दुबे को विकास दुबे का दाहिना हाथ माना जाता था. अमर दुबे की शादी एनकाउंटर से नौ दिन पहले 29 जून को हुई थी. तीन दिन के बाद ही बिकरू कांड हो गया था, जिसके बाद वो भगकर मायके चली गई थी. ऐसे में पुलिस द्वारा अमर दुबे की पत्नी पर हत्याकांड में संलिप्तता का आरोप किसी के गले नहीं उतर रहा था.


अमर दुबे, कानपुर में पुलिसवालों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी विकास दुबे का सबसे करीबी था और हत्याकांड के वांछित अभियुक्तों के वायरल पोस्टर में अमर दुबे का नाम पहले नंबर पर था. एसटीएफ और हमीरपुर पुलिस ने बुधवार सुबह मौदाहा में उसका एनकाउंटर कर दिया था.


हमीरपुर के एसपी श्लोक कुमार का कहना है कि अमर दुबे की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की. इस दौरान अमर ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी एनकाउंटर में वह मार गिराया गया. उसके पास से एक ऑटोमेटिक हथियार और बैग मिले हैं. इस एनकाउंटर में एसओ और एसटीएफ के एक कॉन्स्टेबल को गोली लगी है.


फरीदाबाद में रहने वाले विकास दुबे के रिश्तेदार ने बताया है कि अमर दुबे के साथ विकास दुबे का झगड़ा हुआ था. अमर ने विकास से फोन पर बात करते हुए कहा था कि उसने, उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी.


 


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
काव्य विभूति सम्मान से अलंकृत हुए —कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image