विभागीय जांच में फर्जी निकले शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज,कार्यवाही शुरू


बस्ती । जिले में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का सिलसिला जारी है। लालगंज और हर्रैया पुलिस के बाद अब मुंडेरवा और गौर पुलिस ने भी विभागीय जांच में फर्जी निकले शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


बीईओ बनकटी अनीता तिवारी ने तहरीर में बताया है कि बनकटी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गुलरिहा सिरमा के प्रधानाध्यापक सतीश प्रसाद ने फर्जी पैनकार्ड के आधार पर नियुक्ति हासिल की। बीएसए अरूण कुमार स्तर से आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया था।


तहरीर के आधार पर पुलिस ने देवरिया सलेमपुर कोतवाली के सलेमपुर टीचर्स कॉलोनी के मूल निवासी सतीश प्रसाद के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 478, 471 व 409 के तहत केस दर्ज कर विवेचना एसएसआई श्याममोहन त्रिपाठी को सौंपी है।


बभनान। जालसाजी कर दूसरे की मार्कशीट पर नौकरी करने वाले बर्खास्त शिक्षक के विरुद्ध गौर थाने में खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी गौर कपिल देव द्विवेदी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि संतकबीरनगर जिले के तुंगपार निवासी विपिन कुमार गुप्ता मौजूदा समय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटया में तैनात था। उसने जालसाजी कर दूसरे की मार्कशीट पर 2010 में प्रथम नियुक्ति परशुरामपुर में प्राथमिक विद्यालय में ली थी। 2015 में पदोन्नत लेकर वह पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटया गौर में आ गया था। विभागीय जांच में उसकी मार्कशीट फर्जी पाई गई। उच्चाधिकारियों द्वारा उसे बर्खास्त कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक गौर पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि बीईओ गौर की तहरीर पर आईपीसी की धारा 419,420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image