उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की मण्डलीय वर्चुअल बैठक में संजय द्विवेदी ने भरी हुंकार आयोग से चयनित शिक्षकों के ज्वाइनिंग के नाम पर रिश्वतखोरी बन्द


बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग से चयनित अभ्यर्थियों के ज्वाईनिंग के नाम पर रिश्वतखोरी बंद की जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से लेकर विद्यालय प्रबंध तंत्र तक ज्वाइनिंग के नाम पर रुपए की डिमांड कर रहे हैं, इसे हर हाल में रोकना होगा।


             श्री द्विवेदी शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की वर्चुअल मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन स्थानांतरण में एनओसी की प्रक्रिया बंद की जाए।प्रदेश भर में एनओसी के नाम पर भी शिक्षकों का आर्थिक शोषण हो रहा है। वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को 4 माह से वेतन नहीं मिला है। वित्तविहीन शिक्षक सरकार से सहायता की आस लगाए बैठे निराश हो रहे हैं। उनके परिवार का गुजर बसर कैसे हो..? सरकार सभी वर्ग का ख्याल रख रही है, किन्तु वित्तविहीन शिक्षकों के वारे में कुछ भी नही सोच रही है।


           श्री द्विवेदी ने बताया कि बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर के विद्यालयों में वरिष्ठता सूची प्रकाशित नहीं हो रही है, जिससे विद्यालयों में विवाद बढ़ रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक वरिष्ठता को दरकिनार कर कनिष्ठ को प्रधानाचार्य का पदभार दे दे रहे हैं। श्री द्विवेदी ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों को लेकर प्रदेश सरकार की नीयत साफ नहीं लग रही है। न्यायालय की आड़ में उन्हें नौकरी से बाहर निकालने की तैयारी की जा रही है। सभी तदर्थ अध्यापक संघर्ष के लिए तैयार रहें। बस्ती संतकबीरनगर वह सिद्धार्थनगर जनपद के तमाम शिक्षकों के चयन वेतनमान प्रोन्नत वेतनमान पदोन्नति की पत्रावली कार्यालय में लंबित पड़ी है। स्थानांतरण की रखने वाले शिक्षक दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।


            ऑनलाइन बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह मंडल अध्यक्ष राम पूजन सिंह जिलाध्यक्ष बस्ती जयप्रकाश मिश्र जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ नगर विजय बहादुर सिंह जिला जिला मंत्री संतकबीरनगर गिरजानंद यादव महेश राम उदय भान सिंह विंध्याचल सिंह कमर आलम अजय प्रताप सिंह अरुण मिश्रा गुलाबचंद मौर्य कमर आलम अफजल खान गोपाल जी सिंह जितेंद्र कुमार संत मोहन त्रिपाठी मंगला प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे।