सरयू नहर परियोजना के गैप पूरा करने के लिए डीएम ने उप जिलाधिकारियों तथा विभागीय अधिकारियों को दिया निर्देश


बस्ती 15 जुलाई 2020 सू०वि०, सरयू नहर परियोजना के गैप पूरा करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने उप जिलाधिकारियों तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। कैम्प कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने निर्देश दिया कि भूमि अधिग्रहण का संशोधित प्रस्ताव 02 दिन के अन्दर भूमि अध्याप्ति कार्यालय को उपलब्ध कराये। 


           उन्होने निर्देश दिया कि विगत 03 वर्षो में जिन नहरों के लिए भूमि प्राप्त की गयी है एवं निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया है उसका फोटो सहित अद्यतन स्थिति अवगत कराये। उन्होने कहा कि मा0 उच्च न्यायालय के द्वारा जिन मामलों में स्टेआर्डर दिया गया है उसके लिए एडवान्स हियरिंग के लिए सरयू नहर खण्ड अयोध्या के अधिशासी अभियन्ता कार्यवाही करें। साथ ही अधिग्रहण के माध्यम से ली जाने वाली भूमि का प्रस्ताव 02 दिन के भीतर प्रस्तुत करें। 


        सरयू नहर परियोजना के नोडल/अधिशासी अभियन्ता राकेश कुमार गौतम ने बताया कि बस्ती मण्डल के अन्तर्गत सरयू परियोजना का जनपद बस्ती में विगत दो माह में 39 नहरों में 286 गैप में से 27 नहरों का 257 गैप्स पूरा कर लिया गया है। वर्तमान में 12 नहरों के 29 गैप्स अवशेष है। इन गैप्स को पूरा करने के लिए संबंधित उप जिलाधिकारी के माध्यम से कार्यवाही की जा रही है। 


       बैठक में एडीएम रमेश चन्द्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम हर्रैया प्रेम प्रकाश मीना, एसडीएम भानपुर आशाराम वर्मा, भूमि अध्याप्ति अधिकारी सुखवीर सिंह, तहसीलदार पवन जायसवाल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें। 


-------- 


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image