संत कबीरनगर :- कानपुर की घटना में शहीद पुलिसकर्मियों को सूर्या परिवार ने दी श्रद्धांजलि


संतकबीरनगर ।कानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के जवानों को पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा है। वही संत कबीर नगर जिले में भी आज श्रद्धांजलि दी गई। सूर्या एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने विद्यालय परिवार के साथ बदमाशों की मुठभेड़ में शहीद हुए 8 पुलिस के जवानों के चित्र पर माल्यार्पण और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने ऐसे हिस्ट्री शीटर/अपराधियों के विरुद्ध सरकार से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद का है जहां पर सूर्या परिवार ने कानपुर की घटना में जान गवाने वाले 8 पुलिसकर्मियों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी शहीद जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि इस दु:खद घटना में जिस तरीके से पुलिस के जवान शहीद हुए हैं भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को दु:ख सहने की क्षमता दे। डॉ उदय ने कहा कि इन शहीद पुलिसकर्मियों को प्रदेश कभी नहीं भूल सकता। श्री चतुर्वेदी ने सरकार से मांग किया है ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शहीद हुए पुलिसकर्मियों के द्वारा परिजनों को एक-एक करोड़ सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने के निर्णय की सराहना की। श्रद्धांजलि सभा मे शुभी देवी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चिंतामणि उपाध्याय, जीपीएस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सीपी श्रीवास्तव, सूर्या एकेडमी के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह और व्यवस्थापक बलराम यादव मौजूद रहे।